रूस में तख्त पलट का खतरा टल गया है। प्राइवेट आर्मी वेगनर के चीफ येवगेनी वी प्रिगोजिन ने अपने लड़ाकों को वापस बुला लिया है। राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुलिन से बगावत करने वाली आर्मी ने रूस मास्को की ओर बढ़ रही आर्मी को रोक लिया है। अब प्राइवेट आर्मी अपने कैंपो की ओर लौट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकशेंको ने प्राइवेट आर्मी और रूसी सरकार के बीच समझौता कराने में अहम भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के दौरे पर है । मोदी इस दौरे के दौरान इजिप्ट के प्रेसिडेंट अब्देल फतह के साथ मुलाकात करेंगे। अब्दले फतह को भारत सरकार ने 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया था। पीएम मोदी और प्रेसिंडेट अब्दल फतेह के बीच पिछले छह महीनों में ये दूसरी मुलाकात है।
पीएम मोदी का मिस्र दौरा दो दिन का है। पीएम मोदी ने काहिरा में भारतीय प्रवासी बोहरा समुदाय के लोगों के साथ राउंड टेबल मुलाकात की।
बंगाल में पंचायत चुनाव
पश्चिम बंगाल में जुलाई में पंचायत चुनाव होना है। 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग है। इससे पहले पंचायतों में निर्विरोध जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम निकाल लिए गए हैं। राज्य की सत्ताधारी दल टीएमसी के केवल 12 प्रतिशत उम्मीदवार ही निर्विरोध जीते हैं। टीएमसी के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि टीएमसी के 2018 में जीतने उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे उसकी तुलना में इस साल संख्या काफी कम हैं। 2018 में ये निर्विरोध चुने जाने वालों की संख्या 34 प्रतिशत थी।
देश में मानसून की दस्तक राजधानी दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना
मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत देश के 22 राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। अगले चार दिनों तक इन राज्यों में बारिश होगी। मध्यप्रदेश और राजस्थान में पिछले दो दिनों से रूक रूककर बारिश हो रही है। वही शनिवार रात से दिल्ली का मौसम भी सुहाना हो गया है। दिल्ली में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं महानगर मुंबई में भी मौसम विभाग ने ओरंज अलर्ट जारी किया है।