ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी एमपी और राजस्थान के दौरे पर, राहुल गांधी पहुचेंगे छत्तीसगढ़,एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल

breaking-plat-1-750x375

मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी जहां मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनावी सभा करेंगे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे।

भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ,पीएम भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले मध्यप्रदेश आएंगे। यहां पीएम भोपाल में पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में चुनाव से पहले जोश भरेंगे। दरअसल बीजेपी हर बार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन करती है। मप्र में बीजेपी के नेता इस आयोजन में दस लाख लोगों के पहुंचने का दावा कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

राजस्थान में परिवर्तन रैली के समापन पर पीएम का संबोधन

वहीं राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं की सूबे में आवाजाही बढ़ गई है। राजस्थान में बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली रही है। इस यात्रा के समापन के अवसर पर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम इस दौरान मंच तक अनोखे अंदाज में आएंगे। पीएम मोदी खुली जीप में रैली में पहुंचेंगे। बता दें पीएम मोदी की सभा की पूरी व्यवस्थाएं महिलाओं के हाथ में होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए पीएम को धन्यवाद देने के लिए राजस्थान की महिलाएं परिवर्तन संकल्प महासभा में शामिल होंगी।

छत्तीसगढ़ में आवास न्याय सम्मेलन,राहुल गांधी देंगे सौगात

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। राहुल गांधी बिलासपुर संभाग के तखतपुर में आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। कांग्रेस सरकार की ओर से कई ​जनहितैषी योजनाएं राज्य में चलाई जा रही हैं। राहुल गांधी के हाथों बिलासपुर के तखतपुर को विकास कार्यों की कई सौगात भी ​मिलेगी। पे करीब 524 करोड़ रुपए की लागत के 185 विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। राहुल गांधी ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत करेंगे।

सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ में आज चुनावी प्रचार का बिगुल फूंकेंगे

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सोमवार 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। अखिलेश यहां राजधानी रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। बता दें अखिलेश यादव की यह यात्रा उत्तर प्रदेश से बाहर चुनावी विस्तार कर पार्टी को मजबूत करने की योजना का हिस्सा है। क्योंकि सपा एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल की अपनी वर्तमान स्थिति से आगे निकलकर राष्ट्रीय पार्टी बनने की इच्छा रखती है। अखिलेश यादव इस यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात कर सकते हैं।

भारत ने एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल किया हासिल

एशियन गेम्स का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है। जहां सोमवार 25 सितंबर को प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी रोइंग, टेनिस, बॉक्सिंग, क्रिकेट, तैराकी और शूटिंग जैसे खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। भारत के लिए दूसरे दिन की शानदार शुरुआत रही है। भारत ने एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है। मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के साथ रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने गोल्ड हासिल किया है। इसके बाद रोइंग में भी मेन्स फोर टीम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

आरएसएस की धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ शुरु होगी मुहिम

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने धर्म जागरण के एजेंडे को और तेज करने की योजना बनाई है। लव जिहाद के साथ धर्मांतरण जैसी असामाजिक और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ संघ पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक जागरूकता में तेजी लाने के लिए कहा गया है। संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत ने कहा कि संघ का मुख्य काम समाज को जागृत करना है। संघ का काम सिर्फ धर्मांतरण रोकना नहीं है क्योंकि यह तो समाज की समस्या है। समाज स्वयं अपनी समस्याओं को समझे और आगे आए। समाज में जागृति आएगी तो धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे काम खुद बंद हो जाएंगे।

Exit mobile version