पीएम नरेन्द्र मोदी स्वदेश लौटे, लौटते ही याद दिलाई 2024 की चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। लौटने के साथ ही पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने बड़ी चुनौती का जिक्र किया। इसे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कभी भी भारत की संस्कृति के बारे में बात करते हुए गुलामी वाली मानसिकता में नहीं डूबना है। बता दें दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापान, ऑस्ट्रेलिया और पपुआ न्यू गिनी पहुंचे थे।जहां उन्होंने राष्ट्र प्रमुखों के अलावा बड़ी हस्तियों के साथ भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर चर्चा की थी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी का मामला,जांच के लिए आज नागपुर जाएगी NIA की टीम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी और वसूली मांगने के मामले को लेकर एनआईए गंभीर है। इसकी जांच के लिए एनआईए की टीम गुरुवार को नागपुर जाएगी। बताया जाता है कि एनआईए की टीम पुलिस से केस से जुड़े सभी कागजात हासिल करने के बाद आगे की अपनी जांच शुरू करेगी। बता दें केन्द्रीय मंत्री गडकरी को जनवरी और मार्च में 110 करोड़ की वसूली के साथ उन्हें उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में नागपुर पुलिस ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि गिरफ्तार आरोपी के आतंकी संगठन से संबंध हैं।
कर्नाटक के CM और डिप्टी CM कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे,कैबिनेट विस्तार पर हो सकती है चर्चा
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हो सकती है।
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। वहीं सिद्धारमैया रात को दिल्ली पहुंचे। डीके ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के भीतर फूट की अफवाहों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि स्टेट पार्टी प्रेसिडेंट के तौर पर वे बता सकते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। कोई भी अंदरूनी मुद्दा नहीं है।
मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे
10वी – 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की राह देंख रहे मध्यप्रदेश बोर्ड के बच्चों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 25 मई गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित करने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर दी है।स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस की जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
स्टूडेंट माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल बेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नए संसद भवन के सामने पहलवानों की महिला महापंचायत
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है। इस बीच पहलवानों ने 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। विनेश फोगाट ने कहा कि महिलाएं इस महापंचायत को लीड करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये आवाज जो उठाई गई है, ये दूर तक जानी चाहिए. अगर आज देश की बेटियों को न्याय मिलेगा, तो आने वाली पीढ़ियां इससे हिम्मत लेंगी.
बीजू जनता दल का ऐलान,नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में होगी शामिल
नई संसद भवन के उद्घाटन पर चल रहे सियासी घमासान पर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। बीजू जनता दल ने पत्र जारी करते हुए कहा कि वो संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को नई संसद संसद भवन के उद्घाटन पर चल रहे सियासी रार में विपक्षी दलों को एक बड़ा झटका लगा है। संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने को अंसवैधानिक बताते हुए विपक्षी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इसका उद्घाटन कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग में कांग्रेस के साथ-साथ 19 विपक्षी दलों ने संयुक्त बयान भी जारी किया है।