कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 124 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, खड़गे के बेटे को भी मैदान में उतारा

breaking-news

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने ने 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। शनिवार को जारी लिस्ट में सिद्धारमैया वरुणा से चुनाव लड़ेंगे और डीके शिवकुमार कनकपुरा से मैदान में उतारा है। पार्टी में परिवारवाद के बीजेपी के आरोपों को खारिज करने वाली कांग्रेस ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को भी चितापुर से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा एमबी पाटिल को बाबलेश्वर , दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर , बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिला हैवहीं निर्वाचन आयोग कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए कुछ ही कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है।

पीएम नरेन्द्र मोदी आज करेंगे कर्नाटक मेें मेगा रैली , मोदी बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 25 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। बता दें राज्य में कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम बताया जा रहा है। कर्नाटक दौरे से एक दिन पहले को पीएम मोदी ने ट्विट अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा 25 मार्च को कर्नाटक में रहेंगे। चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन। उसके बाद बेंगलुरु मेट्रो के व्हाइटफील्ड कादुगोडी से कृष्णाराजपुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु में रहेंगे।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द , कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन आज, राहुल गांधी भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिनने के बाद से कांग्रेस उग्र नजर आ रही है। पार्टी ने इसे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का जरिया बना लिया है। शनिवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ता देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन करेंगे। खबर है कि राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं भाजपा भी सड़कों पर उतरी है। पार्टी ने मोदी सरनेम के बहाने ओबीसी के अपमान का मुद्दा बुलंद किया है। बता दें राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने की अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त हलचल मच गई। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक जंग में उतरने का एलान करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेहद तीखा हमला बोला।

अमित शाह आज कमलनाथ के गढ़ में करेंगे जनसभा, विधानसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को छिन्दवाड़ा आएंगे। शाहके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगें। बता दें मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में अमित शाह कमलनाथ के गढ़ में महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करें। करीब 2 बजे यहां पहुंचेंगे। वे आचालधाम आदिवासी भगवान दादा धूनी वाले के दर्शन भी करेंगे। साथ ही सम्मान समारोह में भी हिस्सा लेंगे। शाम को शाह जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी के साथ एक बैठक कर जीत का मंत्र देंगे।

आज भी कई राज्यों में बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि की आशंका , परेशानी में अन्नदाता

नई दिल्ली। दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पंजाब, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असमए जम्मू.कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही, तेलंगाना, उत्तराखंडए लद्दाख, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में आज हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं गिलगित.बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी होने की संभावना है। दिल्ली.एनसीआर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे।

 

Exit mobile version