संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का कहना है कि मणिपुर हिंसा को लेकर सदन मे चर्चा कराई जाए। सरकार चर्चा कराने पर तैयार है लेकिन विपक्ष की दूसरी मांग को वो नहीं मानना चाहती है। विपक्ष का कहना है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बयान देना चाहिए। वहीं सरकार का कहना है कि चर्चा कराने को वो तैयार है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सदन में बयान नहीं देंगे बल्कि गृहमंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर बयान जारी करेंगे। इसके बाद से विपक्ष लगातार सदन में हंगामा कर रही है।
शुक्रवार के दिन भी सदन की कारवाई विपक्ष के हंगामें की भेंट चढ़ गई। सदन में और सदन के बाद मणिपुर को लेकर अलग अलग नेताओं ने जमकर बयानबाजी की। इस बीच आप के सांसद राघव चड्ढा न कहा कि मणिपुर में हिंसा को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
मैतई समुदाय मणिपुर छोड़ रहा है
मणिपुर में हिंसा के लेकर देश भर में जमकर राजनीति हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है वहीं इस बीच मिजो फ्रंट इस पूरे मामले में सामने आ गया है। मणिपुर की आग अब मिजोरम तक जा पहुंची है। मिजो फ्रंट ने कहा है कि सभी मैतई समुदाय मिजोरम छोड़ दे। उग्रावदी संगठन मिजो फ्रंट के बीच में आने के बाद सरकार की शांति की कोशिशों में परेशानी हो सकती है। मिजो फ्रंट का कहना है कि अब मैतई समुदाय सुरक्षित नहीं है इसी के चलते मैतई समुदाय के लोग अब मिजोरम और मणिपुर से पलायन कर रहे हैं। वहीं मिजोरम के मुख्य सचिव ने मैतई समुदाय के नेताओं से मुलाकात करके उनकों आश्वासन दिया था कि सरकार उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगी।
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
आप नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। ये याचिका सत्येन्द्र जैन की जमानत को बढ़ाने को लेकर है। इस याचिका की पहली सुनवाई 10 जुलाई को हुई थी जिसमें जमानत को 24 जुलाई तक बढ़ाने की परमिशन मिली थी। आज याचिका पर जमातन को एक्सटेन करने की सुनवाई की जाएगी।
सत्येनद्र जैन को मई में जमानत मिली थी जब उनकारीढ़ की हड्डी का आपरेशन हुआ था। उसके बाद से लगातार जमानत बढ़ने की याचिका पर सुनवाई हो रही है।
दिल्ली में फिर बढ़ा बाढ़ का खतरा
दिल्ली में फिर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पिछले चौबीस घंटो में यमुना के जल स्तर में एक फीट बढ़ गया है। यमुना का जल स्तर बढ़ने से दिल्ली में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सोमवार सुबह तक यमुना खतरे के निशान से ऊपर आ चुकी है। हरियाणा के हतिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद से जलस्तर बढ़ा था।
वहीं गृहमंत्री ने दिल्ली के एल जी से बात की और कहा कि सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है ।