बदरपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है। यात्रा अपने 108वें दिन 24 दिसंबर की सुबह बदरपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली पहुंची। पार्टी का दावा है कि उसके वरिष्ठ नेताओं के साथ विपक्षी दल के कई नेता भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में पूरा दमखम दिखाने की तैयारी में है। बता दें हरियाणा में यात्रा के दौरान डीएमके नेता कनिमोई शामिल हुईं थीं। कनिमोई ने अपने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ तस्वीरें भी साझा की थी और लिखा था कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेकर बहुत खुशी हुई।
Charles Sobhraj Case:19 साल बाद मिली चार्ल्स शोभराज को जेल से आजादी,रिहाई के बाद भेजा फ्रांस,नेपाल सरकार पर मुकदमा करेंगे चार्ल्स शोभराज
Charles Sobhraj Case बिकिनी किलर के नाम से बदनाम दुनिया का सबसे खतरनाक सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को 19 साल बाद जेल से आज़ादी मिल गई। नेपाल में दो लड़कियों की हत्या के आरोप में वो साल 2003 से ही जेल में बंद था। बढ़ती उम्र और जेल में शोभराज के चाल-चलन को देखते हुए नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी सजा पूरी होने से पहले ही उसे रिहा कर दिया है। 70 के दशक में कई हत्याओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज ने जेल से रिहा होने के बाद कहा कि उसे अच्छा लग रहा है। शोभराज ने जेल से छूटने के साथ ही खुद को बेकसूर बताते हुए नेपाल सरकार समेत कई लोगों पर मुकदमा करने की बात भी कही है।
Rajasthan Teacher Recruitment:राजस्थान में अध्यापक भर्ती पेपर सोशल मीडिया पर हुआ लीक, गहलोत सरकार ने रद्द की भर्ती परीक्षा
Rajasthan Teacher Recruitment:राजस्थान में शनिवार को सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा का पेपर बाहर आ गया। ऐसे में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राजस्थान सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है। इससे पहले भी राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा रद्द किए जाने की वजह से अभ्यर्थी परेशान हैं। बता दें 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका पेपर बाहर आ गया। हो गया। बात अधिकारियों तक पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया।
Terror Funding Case जम्मू कश्मीर और पंजाब में कई जगह NIA की छापेमारी, NIA की टीम ने आतंकी समूहों के कई ठिकानों पर छापे मारे
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जोरो से सक्रिय है। देश में बढ़ते आतंकी फंड के चलते एनआईए वर्तमान में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े एक आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। एजेंसी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों, उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में छापेमारी कर रही है।