केरल को PM मोदी की दोहरी सौगात,यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आज,बाबा केदारनाथ के कपाट खुले,पीआईएफ पर एनआईए की रेड

breaking news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के केरल दौरे पर कोच्चि पर हैं। पहले दिन सोमवार को जहां पीएम ने कोच्चि में रोड शो किया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम इस दौरान वॉटर मेट्रो की भी शुरुआत करेंगे। सोमवार को कोच्चि में लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया और उनपर फूलों की बारिश की गई थी। इस बीच प्रधानमंत्री प्रदेश की पिछली सरकारों पर जमकर बरसे और युवाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के मौजूदा दो विचारधाराओं को हराने की बात कही।

PFI के खिलाफ एक्शन में एनआईए,मप्र,उप्र, बिहार समेत कई राज्यों के 17 ठिकानों पर छापामारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पीएफआई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने PFI कनेक्शन को लेकर 17 लोकेशन पर रेड डाली है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई शहरों में छापामार कार्रवाई की गई है। बिहार के फुलवारी शरीफ में FIR दर्ज कर ली गई है। जांच को लेकर दरभंगा के उर्दू बाजार में भी रेड डाली गई। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी विशाल गर्ग को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्र ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आज होगा जारी

बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 10वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। लाखों छात्र छात्राएं आज अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे। चर्चा है कि पिछले वर्ष के मुुकाबले इस बार भी लड़कियां बाजी मारेंगी या फिर लड़के उनसे आगे निकल पाएंगे. प्रदेश में टॉप करने वाले छात्र या छात्रा को लेकर भी चर्चा हो रही है। पिछली बार कानपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुंची, आज खोले गए कपाट, बारिश-बर्फबारी के बाद रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रुका

बाबा केदारनाथ की डोली सोमवार दोपहर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। डोली पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल गए। कपाट खुलने से पहले अंतिम तैयारियां की गईं। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बता दें सोमवार सुबह भी यहां बर्फबारी हुई, ऐसे में रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड,क्या शूटर गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में छुपकर बैठा है!

अतीक अहमद के गुर्गे और उमेश पाल मर्डर के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन को लेकर बड़ी बात सामने आई है। गुड्डू मुस्लिम इस समय छत्तीसगढ़ में छिपा हो सकता है। ओडिशा में एक शख्स से पूछताछ के बाद गुड्डू मुस्लिम की नई लोकेशन के बारे में पता चला था। बता दें 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम को बम चलाते सीसीटीवी में नजर आयाा था। इसके बाद से ही एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम की ससरगर्मी से तलाश कर रही है।

Exit mobile version