ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर रेड कारपेट पर हुआ स्वागत

breaking news today

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं।  प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर रखा गया था। स्टेट इसमें कुल 200 लोगों को बतौर गेस्ट बुलाया गया था। डिनर के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच व्दिपक्षीय वार्ता भी हुई  जिसमें यूक्रेन वार से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि भारत हमेशा शांति के साथ होता है। भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच में शांति हो।

डिनर के समय पी एम मोदी से अमरिकी पत्रकारों से जब मानव अधिकार को लेकर सवाल भी किया तो प्रधानमंत्री न जवाब दिया कि हमारे यहां सभी के साथ समान व्यवहार होता है और साथ ही लोकतंत्र भारत के DNA में है।

2024 के लिए विपक्षी दलों की बड़ी बैठक आज

बिहार की राजधानी पटना में देश भर के विपक्षी दल एक बैठक करने वाले है । इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ बैठकर 2024 के लिए रणनीति तैयार करेंगी। ये रणनीति 2024 में बीजेपी के विजय रथ को रोकने को लेकर तैयार होगी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी टीएमसी नेता ममता बेनर्जी, जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतिश कुमार और लालू प्रसाद यादव सभी शामिल होन वाले हैं।

अटकलें है कि इस रणनीति के तहत विपक्ष बीजेपी के खिलाफ केवल एक ही प्रत्याशी को उतारा जाएगा। विपक्ष इसी तरह सीटों की संख्या बढाने पर विचार किया जा सकता है।

भारत बनाएगा लड़ाकू विमान

भारत अब लड़ाकू विमानों के इंजन बनाएगा। अमेरिका के GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत भारतीय लड़ाकू विमानों के इंजन अब भारत मे ही बनकर तैयार होंगे। ये इंजन फाइटर प्लेन F414 के इंजन तैयार होंगे। अभी तक विश्व में केवल चार ही  देश है जो फाइटर प्लेन के इंजन बनाते हैं। उनमें अमेरिका इंग्लैंड फ्रांस और रूस शामिल है इसमें अब भारत का भी नाम शुमार होने लगेगा।

बिपरजॉय का असर अलग अलग राज्यों में

बिपरजाय का असर अलग असर राज्यों में देखने को मिल रहा है। गुजरात के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में अलग अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बिपरज़ॉय के साथ प्रदेश में मॉनसून ने भी दस्तक दे दी है। प्री मॉनसून शॉवर शुरू हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत भी मिल गई है।

 

Exit mobile version