Breaking News Updates Delhi Punjab 23 dec 2022:चीन में कोरोना से हालात बेकाबू, अस्पतालों में वेटिंग,लोगों को घर में ही इलाज कराने की सलाह,अब श्मशानों में लगी लाइन

चीन में कोरोना से हालात बेकाबू

Corona Virus in china:चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि अस्पतालों में इलाज के लिए जगह नहीं बची। जमीन पर लेटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरने वालों की बढ़ती संख्या के चलते श्मशानों में अब कतार लगने लगी हैं। दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में चीन में हालत और खराब हो सकते हैं।

हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

Corona Updates:हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच शुरू, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग

चीन में कोरोना के नए वेरियेंट BF 7 का प्रसार रोकने के लिए भारत सरकार अलर्ट है। सभी एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों को इस संबंध में आदेश गुरुवार को ही जारी कर दिये हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग में कोविड-19 पर चर्चा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी के फिर जोर पकड़ने के खतरों की समीक्षा की थी। पीएम ने कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र

winter session of parliament:शीतकालीन सत्र आज हो सकता अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,एक दिन पहले हुआ था कोरोना को लेकर सदन में हंगामा

winter session of parliament:संसद का शीतकालीन सत्र तय अवधि से पहले ही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकता है। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच एक दिन पहले गुरुवार को पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने सहयोग की अपील करते हुए कहा था कि शुक्रवार को सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जायेगा। इसलिए सदस्य सदन में कामकाज होने दें। बता दें लोकसभा की कार्यवाही दिनभर विपक्ष के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के चलते बाधित रही। पिछले कुछ दिनों की तरह विपक्ष ने चीन के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में नारेबाजी की।

,पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक

PMGKAY:गरीबों को मुफ्त में राशन मिलता रहेगा या होगा बंद,पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक,पीएमजेकेएवाई पर होगा बड़ा फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रीमंडल की बैठक होने वाली है। इसी बैठक में पीएमजेकेएवाई योजना पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें 31 दिसंबर को पीएमजेकेएवाई खत्म होने जा रही है। गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने वाली योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीबों को आर्थिक रूप से उन्नत और हर घर राशन की पहल करते हुए केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। सितंबर 2022 में योजना का विस्तार 31 दिसंबर 2022 तक कर दिया गया था। अब 31 दिसंबर को योजना चलती रहेगी या बंद होगी। कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला होगा।

खिलाड़ी होंगे नीलाम

IPL Auction 2023:405 खिलाड़ी होंगे नीलाम,जमकर लगेगी बोली,मालामाल होंगे प्लेयर,अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़

IPL 2023 के लिए शुक्रवार को मिनी ऑक्शन होने वाला है। यह नीलामी कोच्चि में दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू होगी। नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। जिसमें से 273 भारतीय हैं तो 132 खिलाड़ी विदेशी हैं। जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी। इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से। इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं। जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है। इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। इसमें 19 विदेशी प्लेयर हैं। 11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है। इनके अलावा मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे दो भारतीय खिलाड़ी उन 20 प्लेयर्स की लिस्ट में हैं। जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है।

 

 

Exit mobile version