ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: महिला आरक्षण बिल, नारी शक्ति वंदन महिला मोर्चा ने किया पीएम का अभिनंदन

breaking-plat-1-750x375

बीजेपी मना रही महिला आरक्षण बिल पास होने का जश्न,पीएम का किया अभिनंदन

महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने की खुशी में बीजेपी जश्न मना रही है। बीजेपी के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में शुक्रवार को जश्न मनाया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। यहां महिला मोर्चा की ओर से पीएम मोदी का स्वागत अभिनंदन किया गया। महिला बिल पास कराने पर उन्हें बधाई दी। इस कार्यक्रम में बीजेपी की सभी महिला सांसदों के साथ दिल्ली की महिला पार्षद और बीजेपी महिला मोर्चा की तमाम नेता मौजूद रहीं।

पीएम मोदी करेंगे जी20 में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ डिनर

पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में उन कर्मचारियों अधिकारियों के साथ डिनर करेंगे जिन्होंने जी 20 समिट के दौरान 9 और 10 सितंबर को अपनी सेवाएं दी थी। पीएम सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के साथ G20 समिट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी देंगे। बता दें भारत की अध्यक्षता में इसी माह 9-10 सितंबर को दिल्ली में G20 समिट का सफल आयोजन किया गया था। सम्मेलन में दुनिया के 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान भारत ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। ऐसे में समिट के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था,उनके लिए पीएम मोदी ने आज डिनर होस्ट किया है। इस डिनर में दिल्ली पुलिस, विदेश मंत्रालय एमईए के साथ संस्कृति मंत्रालय और आईटीपीओ ही नहीं एमएचए सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।

हैदराबाद और बेंगलुरु को जोड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

हैदराबाद और बेंगलुरु 25 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ने के लिए तैयार हैं। रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार काचीगुडा-यशवंतपुर वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को दिल्ली से हरी झंडी दिखाने वाले हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्यिक परिचालन अगले दिन 25 सितंबर से शुरू होगा। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारी काचीगुडा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पीएम मोदी अब व्हाट्सएप चैनल पर भी,रिकॉर्ड तोड़ फॉलोअर्स

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्हाट्सएप चैनल से जुड़ गए हैं। आम जन से जुड़ने के क्रम में प्रधानमंत्री इस सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच से जुड़े हैं। WhatsApp चैनल पर आते ही मोदी ने रिकाॅर्ड तोड़ते हुए उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए। मोदी ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया व्हाट्सएप समुदाय में शामिल होकर रोमांचित हूं। यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। यहां जुड़े रहें। यहां नए संसद भवन से एक तस्वीर है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक भी साझा की है। बता दें कि META ने भारत सहित 150 से अधिक देशों में 13 सितंबर को WhatsApp Channels लॉन्च किया है। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया। जिसमें लिखा कि हम ग्लोबली WhatsApp Channels शुरू करने जा रहे हैं। इसमें हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं। जिसे लोग व्हाट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। आप इसे अपने ‘Updates’ टैब में ढूंढ सकते हैं।

गुजराती ठग वाले मानहानि केस में सुनवाई आज,बढ़ सकती हैं तेजस्वी की परेशानी

गुजराती ठग वाले मानहानि केस में शु्क्रवार को सुनावाई होना है। जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की परेशानी बढ़ सकती है। वे कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस गए हैं। उनकी गुजरात के अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में आज पेशी की तारीख है। उधर जमीन के बदले नौकरी घोटाले यानी लैंड फॉर जॉब केस में भी उनके खिलाफ दायर सीबीआई चार्जशीट पर भी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। कानूनी मामलों के जानकार बताते हैं कि तेजस्वी यादव के लिए शुक्रवार को अहम दिन है। अगर इन दोनों ही मामलों में कोर्ट की ओर से तेजस्वी के खिलाफ कोई आदेश आता है, तो ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है।

Exit mobile version