श्रीनगर में G 20 की वर्किंग कमेटी की बैठक
श्रीनगर में G 20 की वर्किंग कमेटी का आज सोमवार को पहला दिन है। टूरिज्म वर्किंग कमेटी की बैठक है। लिहाजा इसे खासतौर पर कश्मीर में रखा गया है। सरकार का मानना है कि इससे जम्मू कश्मीर के में टूरिज्म के साथ साथ इंवेस्टर्स को भी लाया जा सकता है। टूरिज्म सेक्टर को इस बैठक से बहुत उम्मीदें हैं। हांलाकि चीन ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। वहीं बैठक के पहले गुलमर्ग में सुरक्षा बलों ने जैश के आंतकी को गिरफ्तार किया है। जिसके चलते विदेशी मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G 7 की बैठक के बाद पापुआ न्यूगिन पंहुचे। पापुआ के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मारेप प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी के स्वागत के लिए आधी रात में पंहुचे। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आर्शीवाद भी लिया। पापुआ गिनी के पंरपरा के मुताबिक सूरज डूबने के बाद किसी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है। लेकिन पापुआ देश में ये पंरपरा प्रधानमंत्री मोदी के लिए तोड़ी। उसकी सबसे बड़ी वजह भारत देश की ताकत और पापुआ में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता है।
पीएम मोदी करेंगे नई संसद का उद्घाटन,राहुल गांधी ने जताई आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद की नई बल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन को लेकर राहुल गांधी ने विरोध जताया है। राहुल गांधी का कहना है कि संसद की बिल्डिंग का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों किया जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस को भी इस पर आपत्ति है। कांग्रेस की माने तो प्रधानमंत्री विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं जो ठीक नहीं है।
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज
ज्ञानवापी मामले में आज सोमवार को सुनवाई होगी। वाराणसी कोर्ट में तीन याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। इन याचिकाओं में ज्ञानवापी से जुड़े 7 मामलों की एक साथ सुनवाई की जाएगी। ज्ञानवापी परिसर के साइंटिफिक सर्वे और श्रृंगार गौरी केस में उत्तराधिकारी चुनने वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी। इस बीच ज्ञानवापी की शिवलिंग की कार्बन डेटिंग हो चुकी है । कार्बन डेटिंग में शिवलिंग करोड़ों साल पुराना पाया गया है।