अफगानिस्तान से दिल्ली तक धरती कांपी, भूकंप से पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत,180 घायल, भारत में दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में लगे झटके

breaking-news

नई दिल्ली। मंगलवार की रात करीब सवा दस बजे आए भूकंप से  अफगानिस्तान से दिल्ली एनसीआर तक धरती कांप उठी। पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट समेत कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश था, जो पाकिस्तान से 180 किलोमीटर दूर था। पाकिस्तान में भूकंप से संबंधित घटनाओं में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान में दो लोगों की मौत हुई है। तालिबानी सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं भारत में दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, जम्मू.कश्मीर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंडऔर बिहार में भी झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता करीब 6.6 आंकी गई है। जिससे इन इलाकों मैं दहशत फेल गई। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

केजरीवाल सरकार का बजट आज, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे बजट

पिछले दो दिनों के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बुधवार को दिल्ली विधान सभा में वित्त वर्ष 2023.24 का बजट पेश किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। लिहाजा दिल्ली सरकार बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पहली बार सदन पटल पर बजट का प्रस्ताव रखेंगे। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने से पहले बजट की खींचतान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा था। इसमें उनकी अपील थी कि प्रधानमंत्री अपना काम करें और दिल्ली सरकार को दिल्ली का काम करने दें। कोई टिप्पणी नहीं , केंद्र सरकार ने सालों से चली आ रही परंपरा को पहली बार तोड़ा है। यह देश के संविधान पर हमला है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव, उगादी त्योहार के मौके पर कांग्रेस जारी करेगी 125 प्रत्याशियों के नाम की सूची

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। ऐसे में सियासी दलों ने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन तेज कर दिया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 125 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। ऐसे में बुधवार 22 मार्च को को उगादी त्योहार के मौके पर कांग्रेस जारी करेगी। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लंबी चर्चा के बाद 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 125 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है। उम्मीदवार चयन को लेकर हुई बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया था कि 125 उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है और सूची 22 मार्च को जारी की जाएगी।

भारत ऑस्ट्रेलिया वन डे क्रिकेट सीरीज, आज अंतिम मैच में होगा निर्णय कौन होगा बादशाह

भारत ऑस्ट्रेलिया वन डे क्रिकेट श्रृंखला का बुधवार को अंतिम मैच है। आज ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के मंसूबे लेकर टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। बता दें आज भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला है। चेन्नई में यह अहम मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज 1.1 की बराबरी पर है। पिछले दोनों मैचों में सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके थे। ऐसे में देखना होगा कि क्या उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

Exit mobile version