पीएम मोदी आज देंगे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार 22 जुलाई को देश के करीब 70 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। PMO ने एक दिन पहले एक बयान में कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे। देश के 44 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। बता दें केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
अब अरुणाचल के तवांग में लगे भूकंप के झटके
मणिपुर और राजस्थान के बाद अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप आया। शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 3.3 दर्ज की गई। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की अब तक सूचना नहीं मिली है। बता दें भूकंप के झटके जब आए उस समय अधिकांश लोग अपने घरों के अंदर सो रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 6.56 मिनट पर महसूस किए गए। जिसका केंद्र तवांग में था।
छत्तीसगढ़ विधानसभा आधी रात तक हुई अविश्वास प्रस्ताव पर बहस,रात एक बजे गिरा भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार देर तक बहस की गई। 13 घंटे चली बहस के बाद आखिर देर रात यह प्रस्ताव गिर गया और सरकार पर से खटरा टल गया। शनिवार को राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन BJP के अविश्वास मत से बच गई। 13 घंटे की बहस के बाद देर रात करीब 1 बजे ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। हालांकि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 सदस्य हैं तो सदन में बीजेपी के 13 विधायक हैं।