
चीन में कोविड पांबदियों में ठील देने के बाद फिर से कोरोना के ममले बढ़ने लगे हैं। कोरोना ने चीन में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हालात ये है कि अब इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तर की कमी हो गई है। कोविड के मरीजों की संख्या में 95 प्रतिशत तक बढ़ी है। हालात ये है कि जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्टस के हिसाब से चीन में रोज सैकड़ों लोग कोविड से मर रहे हैं और फ्यूनरल होम में भी लंबी लाइन लगी है।
भारत में कोविड को लेकर अलर्ट स्वास्थ्य विभाग की बड़ी बैठक आज
भारत में भी कोविड के मद्देनजर सरकार अलर्ट मोड़ पर है। जापान,चीन कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में कोविड के बढते मामलों के चलते भारत सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी आज सबह 11 बजे बैठक लेंगे। इसमें देश में कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा होगी। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए मामलों पर नजर रखने और नए पॉजिटिव केस के मिलने पर जीनोम सिक्वेसिंग कराने के लिए कहा है।

भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा में
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा में प्रवेश करेगी। यात्रा बुधवार सुबह अलवर से निकलकर मुंडाका बार्डर से हरियाणा में एंट्री करेगी। राहुल की यात्रा शुक्रवार को फऱीदाबाद में होगी और शनिवार को बदरपुर बार्डर से दिल्ली में एंट्री करेगी।
भारत जोड़ो यात्रा इससे पहले राजस्थान में थी। राजस्थान में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। राजस्थान से यात्रा के निकलने के पहले राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच सुलह करा दी है। खबरें है कि राजस्थान की सियासत में अब सबकुछ ठीक है।

उत्तरप्रदेश निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर आज आ सकता है फैसला
उत्तरप्रदेश के निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर फैसला आज आ सकता है। इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कल इस मामले में सुनवाई की और कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया। अब इस मामले में बुधवारी को भी सुनवाई होगी। इस दौरान निकाय चुनावों के स्टे को एक दिन और बढ़ा दिया गया है। निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर फैसला हो रहा है। सोमवार क इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि 2017 के आरक्षण को आधार बनाया जा रहा है।