सेम सेक्स मैरिज, सुप्रीम कोर्ट में आज तीसरे दिन भी होगी सुनवाई,ट्विटर ने हटाए लीगेसी वेरिफाइड खातों से ब्लू टिक,पीएम मोदी करेंगे IAS अफसरों को संबोधित

breaking-news-updates-delhi-punjab-21-april2023-Same sex marriage, hearing will be held in the Supreme Court on the third day today

breaking news

सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली करीब 20 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। इस मामले में पिछले तीन दिन से लगातार सुनवाई हो रही है। गुरुवार को करीब 4 घंटे तक याचिकाकर्ताओं की ओर से दी गई दलीलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या शादी जैसी संस्था के लिए दो अलग जेंडर वाले पार्टनर्स का होना जरूरी है? बता दें इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली की पांच जजों की संवैधानिक बेंच कर रही है।

सिविल सर्विस डे आज, पीएम मोदी विज्ञान भवन में करेंगे IAS अफसरों को संबोधित

आज 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन जाएंगे। जहां वे सुबह IAS अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे अच्छा काम करने वाले ऑफिसर्स को पुरस्कार भी देंगे। बता दें पीएम मोदी ने देश के विकास में सिविल सेवकों के योगदान की लगातार तारीफ की है। उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए उत्साहित किया है। इस कार्यक्रम से पीएम मोदी देश भर के सिविल सेवकों का उत्साह बढ़ाने के साथ उन्हें प्रेरित भी करेंगे।

ट्विटर ने हटाए लीगेसी वेरिफाइड खातों से ब्लू टिक, शाहरुख, अमिताभ बच्चन, सीएम योगी, राहुल गांधी,प्रियंका गांधी सहित कई हस्तियों शामिल

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार देर रात को सभी लीगेसी वेरिफाइड खातों से ब्लू टिक हटा दिए। अब ट्विटर पर दिखने वाले उपयोगकर्ता जिनके पास वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क हैं। उन्होंने ट्विटर ब्लू सर्विस सब्सक्राइब किया है। और इसके लिए भुगतान कर रहे हैं। जिसकी लागत वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और आईओएस व एंड्रॉइड पर इन-ऐप यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह है। ट्विटर के इस फैसले के बाद अचानक शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट सहित कई बी-टाउन हस्तियां, क्रिकेटरों विराट कोहली और रोहित शर्मा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे राजनेताओं ने अपने सत्यापित ब्लू टिक खो दिए हैं। इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ‘नोटेबल’ कैटेगरी के अंतर्गत बिना किसी चार्ज के वेरिफाइड ब्लू चेकमार्क देता था।

रूस ने अपने ही इलाके में दागा बम, कई इमारतें तबाह, दो की मौत

रूस ने गलती से अपने ही इलाके में बम गिरा दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस का फाइटर प्लेन सुखोई SU-34 बेलगोरोद शहर के ऊपर उड़ान भर रहा था। तभी गलती से प्लेन ने गोला-बारूद दाग दिए। इससे कई इमारतें तबाह हो गईं। दो लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं। ये शहर यूक्रेन के बॉर्डर के पास मे स्थित है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

अलविदा की नमाज और ईद को लेकर सुरक्षा बढ़ाई,मस्जिद-ईदगाह पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात

माह-ए-रमज़ान रुखसत होने वाला है। शहर की मस्जिदों में अलविदा जुमा रमजान का अंतिम जुमा की नमाज अदा जाएगी। इसके के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साफ-सफाई हो गई है। जुमा की नमाज आज दोपहर 12:10 से 2:30 बजे तक अलग अलग मस्जिदों में अदा की जाएगी। मस्जिदों में अलविदाई खुतबा होगा। जुमा की नमाज अदा करने के बाद खुसूसी दुआ मांगी जाएगी। इस दौरान शहर की मस्जिदों में काफी भीड़ उमड़ेगी। मस्जिद कमेटियों ने दरी, चटाई, शामियाना, पानी वगैरा का इंतजाम किया है।

आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय सपा नेता अब्दुल्लाह आजम खान की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 15 साल पुराने मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट अब्दुल्लाह की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अब्दुल्लाह ने इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Exit mobile version