Breaking News Updates TSR Mla Poaching Case :बीजेपी महासचिव बी एल संतोष से होगी पूछताछ

बी एल संतोष

TSR Mla Poaching Case : तेलंगाना में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में तेलंगाना स्पेशन इनवेस्टिव गेटिंग टीम ने अब पूछताछ के लिए बीजेपी के शीर्ष नेताओं को समन जारी करना शुरू कर दिया है। तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी महासचिव बी एल संतोष को समन जारी किया है। विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में अब बीजेपी के महासचिव बी एल संतोष से तेलंगाना पुलिस पुूछताछ करेगी। एस आई टी ने बी एळ संतोष को 21 नवंबर को पेश होने के कहा है। सतोष के खिलाफ समन जारी है और अगर वो पूछताछ के लिए नहीं जाते हैं तो एस आई टी उनको गिरफ्तार भी कर सकती है।

गिरफ्तारी पर रोक के लिए बी एल संतोष ने अंतिरम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। तेलंगाना पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है। पुलिस इसकी जांच में लगातार चार राज्यों तक जा पहुंची है। चार राज्यों की सात लोकेशन पर छापामार करवाई के बाद पुलिस ने अब तक तीन लोगों के गिरफ्तार किया है। जांच में आगे अब तेलंगाना पुलिस बीजेपी के शीर्ष नेताओं को भी समन जारी कर रही है।

 

उत्तराखंड हादसा

चमोली हादसा 7 शव बरामद

 

चमोला हादसे में अब तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गाड़ी मे कुल 12-13 लोग सवार थे। चमोली में शुक्रवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गई थी। उसमे सवार सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, बचे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है।

गुजरात चुनाव

Gujrat Election 2022 : बीजेपी ने तैयार किया मेगा प्लान

गुजरात और दिल्ली निगम चुनावों के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है। इस मेगा प्लान के मुताबिक बीजेपी के बड़े नेता गुजरात में ताकत झोकेंगे तो और दिल्ली एन सी आर की कमान हरियाणा के मुख्यमंत्री जगदीश खट्टर के हाथों होगी। हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता अब गुजरात विधानसभा के साथ दिल्ली नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत झोंकेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टार के जिम्मे दिल्ली के नगर निगम को वापस जीत कर लाने का दोरमदार होगा । हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और करनाल सासंद पर गुजरात का जिम्मा ।

मुख्यमंत्री खट्टर 15 विधानसभा के 45 वार्डों में चुनावी प्रबंधन का काम देखेंगे। उनके साथ दिल्ली के चार विधायक और दिल्ली के बड़े नेता और मंत्री भी होंगे।

हरियाण बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष  पी धनखड़ और करनाल के सांसद संजय भाटिया गुजरात जाऐंगे। सासंद संजय भाटिया सोमनाथ में बीजेपी का प्रचार करेंगे तो वहीं धनखड़ छोटा उदयपुर में।

श्रद्दा की जीवित अवस्था की तस्वीर

श्रद्दा मर्डर केस, जांच का दायरा बढ़ाएगी पुलिस

दिल्ली श्रद्दा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। दिल्ली पुलिस अब उत्तराखंड जाकर सर्चिगं करेगी। पुलिस को शक है कि आरोपी आफताब ने लाश को उत्तराखंड के जंगलों में ठिकाने लगाया है। पुलिस आरोपी आफताब को नार्को भी करा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी लगातार पुलिस को गमुराह कर रहा है।

पुलिस ने श्रद्दा के चैट का रिकवर किया है। ऑफिस में बॉस के साथ श्रद्दा के चैट से साफ हो रहा है कि आफताब उसके साथ मारपीट करता था। उसने चैट में लिखा है कि आफ़ताब ने इतना मारा है कि वो काम नहीं कर सकेगी। ये चैट 24 नवंबर 2020 की है। चैट के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि आरोपी आफताब  श्रद्दा को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version