FIFA WORLD CUP जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेनटिंना को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने मोदी ने ट्वीटर पर बधाई देते हुए लिखा कि ये मैच सबसे ज्यादा रोमांचकारक मैचों में याद किया जाएगा। FIFA WORLD CUP कप जीतने पर अर्जेटिंना को बधाई।
FIFA जीतने की बधाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने भी दी। भारत में भी अर्जेंटिना और मैसी के फैन्स खुशी मान रहे हैं।
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में आज सबसे बड़ी सभा राजस्थान के मालाखेड़ा में
भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के अलवर जिले में है । यात्रा का आज राज्सथान में 15 वां दिन है। यात्रा के दौरान अभी तक की सबसे बड़ी सभा राजस्थान में होगी। इस सभा को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्काअर्जुन ख़ड़गे और राहुल गांधी दोनों संबोधित करेंगे।
यात्रा सुबह 9 बजे अलवर मे प्रवेश करके लंच ब्रेक के पहले तक 13 किलोमीटर चलेगी। इसके बाद दोपहर 2.30 मिनट पर बड़ी सभा होगी। ये सभा अलवर के मालाखेड़ा में रखी गई है।
भगवान ने हमें देश सुधारने के लिए भेजा है- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सोंजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका विज़न देश है सरकार नहीं। केजरीवाल ने कहा कि –भगवान ने आम आदमी पार्टी को देश सुधारने के लिए बनाया है। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी 2027 मे गुजरात में सरकार बनाएगी।
केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल की मीटिंग के दौरान ये बयान दिया। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अकेली ऐसी पार्टी है जो दस साल में नेशनल पार्टी बन चुकी है।
नेशनल काउंसिल मीटिंग के दौरान केजरीवाल से कई सारे बड़े मुद्दों पर चीन से लेकर देश विदेश के कई मुद्दों पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा।
बिलावल ने फिर दिया विवादित बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर भारत को लेकर विवादित बयानबाज़ी की है। बिलावल ने अब कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी पार्टी बीजेपी और आर एस एस से नहीं डरते। बिलावल दावा किया कि उन्होंने जो कहा है कि इतिहास के आधार पर कहा औऱ इतिहास को कोई बदल नहीं सकता।
पिछले दिनों न्यूयार्क में प्रेस कांफ्रेस करते हुए बिलावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे मे गलत टिप्पणी की थी। बिलावल ने पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। बिलावल के बयान के बाद विदेश मंत्रालय ने बिलावल की फटकार लगाई और बीजेपी ने बिलावल के पुतले और पाकिस्तान का झंड़ा देशभर में जलाकर विरोध जताया था।