पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आज,अमेरिका यात्रा के चलते एक हफ्ते पहले होगा प्रसारण
पीएम नरेंद्र मोदी 18 जून रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम का यह 102वां एपिसोड होगा। बता दें हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण होता है। लेकिन पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा पर जाने के कारण इस बार एक सप्ताह पहले 18 जून को मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। दरअसल इस बार 25 जून आखिरी रविवार पड़ रहा और प्रधानमंत्री मोदी उस दौरान अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।
जानलेवा जून, यूपी-बिहार में लू के कहर और हीट स्ट्रोक से 98 लोगों की मौत
देश कई हिस्सों में जहां बिपरजॉय तूफान के असर से बारिश हो रही है। जिससे मौसम में ठंडा हो गया है। वहीं यूपी-बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है। भीषण गर्मी और लू के कारण यूपी और बिहार में पिछले 3 दिन में हीट स्ट्रोक से करीब 100 लोगों की जान चली गई है। मौसम विभाग ने 19 जून तक ऐसी ही गर्मी का सितम जारी रहने के आसार जताए हैं।
बलिया में गर्मी से 72 घंटे में 54 लोगों की मौत
यूपी के बलिया जिले की बात करें जो इस जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है। बीत 15, 16 और 17 जून यानी तीन दिन में फीवर, सांस फूलने आदि विभिन्न बीमारियों से करीब चार सौ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए। इसमें 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 4 बजे शाम तक 11 यानी कुल 54 मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली है। ये आंकड़ा सिर्फ जिला अस्पताल का है। ऐसे में पूरे जिले का हाल क्या होगा, आंकड़े से अनुमान लगाया जा सकता है।
राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का असर, 8 जिलों में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मरुभूमि राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश हुई। जिसमें बाड़मेर, जालोर, जोधपुर सहित 8 जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश दर्ज की गई है। यहां सिरोही में सबसे ज्यादा 38 MM तो वहीं जालोर में 36 MM बारिश दर्ज की गई। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए रविवार को 4 जिलों में रेड अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जम्मू से लद्दाख तक लगे भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई है। उधर पूर्वोत्तर लेह लद्दाख में भी आधी रात को करीब 2:16 बजे 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। वहीं जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के करीब 3:50 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप लगे हैं। लद्दाख में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके रात 9 बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र लेह से 271 किमी उत्तर-पूर्व में रहा।
अमित शाह आज पंजाब और हरियाणा में करेंगे रैली
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है जो 30 जून तक जारी रहेगा। इस बीच रविवार 18 जून को गृह मंत्री अमित शाह पंजाब और हरियाणा में रैली करने वाले हैं। बता दें पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10, जबकि पंजाब की 13 सीटों में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस को पंजाब में 8 सीट ही मिली सकी थीं।
दिल्ली के आरके पुरम में फायरिंग,दो महिलाओं को मारी गोली
दिल्ली के आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती में फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां रविवार सुबह दो बहनों पर फायरिंग हुई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर महिलाओं के भाई को मारने आए थे। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।