ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:पीएम मोदी दिखाएंगे हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी,अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो, कर्नाटक में कुर्सी का नाटक खत्म,डीके डिप्टी सीएम, सिद्धारमैया सीएम

breaking news

पीएम मोदी हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे वर्चुअली हरी झंडी

पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदे भारत ट्रेन 18 मई गुरुवार को मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ओडिशा के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन भी होगी। ट्रेन का संचालन रेलवे के दक्षिणपूर्वी डिवीजन के तहत किया जाएगा। पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे वर्चुअली ट्रेन को पुरी से हरी झंडी दिखाएंगे।

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 मई 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें 47वां अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ‘म्यूजियम, सस्टेनेबिलिटी एंड वेल बीइंग’ रखी गई है।

कर्नाटक में कुर्सी का नाटक खत्म,डीके बनेंगे डिप्टी सीएम, सिद्धारमैया सीएम

कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब मिल गया है। मुख्यमंत्री के पद को लेकर लगातार चार दिन के मंथन के बाद आखिर सिद्धारमैया बाजी जीत गए। कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ​ले लिया है। इसके साथ ही नाराज चल रहे डीके शिवकुमार राज्य के डिप्टी सीएम होंगे। वे भी मान गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंच गए हैं।

20 मई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम

कर्नाटक सीएम का शपथ ग्रहण समारोह अब 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा। पार्टी के मुताबिक फिलहाल शपथग्रहण 18 को होना तय हुआ था। लेकिन पार्टी इसको ग्रैंड इवेंट बनाना चाहती है। कांग्रेस ऐसे में गांधी परिवार के साथ तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित करना चाहती है। लिहाजा शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को आयोजित किया जाएगा। क्योंकि 19 को अमावस्या है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बेंगलुरु के श्री कांतीराव आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। जहां कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने की संभावना है।

यूपी MLC चुनाव:2 सीटों पर उपचुनाव, सपा भी मैदान में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज

यूपी में दो सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी हिस्सा लेगी। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है। सपा यूपी में दो सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव में हिस्सा लेगी। इसके लिए विधायकों की बैठक बुलाई गई है। यूपी में दो सीटों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी हिस्सा लेगी। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है।
बता दें यूपी विधान परिषद का उपचुनाव के चलते 2 खाली सीटों पर 29 मई को मतदान होगा।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम,धूलभरी आंधी चलने और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। बुधवार को सुबह बादल और ठंडी हवा, दिन में धूप और शाम को बादलों ने मौसम के मिजाज को बदल दिया। इससे करीब पांच दिनों से पड़ रही गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। गुरुवार को भी एक दो इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

Exit mobile version