ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन आज,बीजेपी ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी, संसद के विशेष सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक,उपराष्ट्रपति फरायेंगे नई संसद बिल्डिंग पर तिरंगा

breaking-plat-1-750x375

पीएम नरेन्द्र मोदी जन्मदिन आज,बीजेपी ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी

भारतीय जनता पार्टी भाजपा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा शुरू करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी और देशभर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करेगी। यह कवायद महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक जारी रहेगी। प्रधानमंत्री स्वयं अपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे।

सोमवार से संसद का विशेष सत्र, आज होगी सर्वदलीय बैठक

संसद के 18 सितंबर से होने वाले विशेष सत्र से पहले केन्द्र सरकार ने आज रविवार यानी 17 सितंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पांच दिवसीय विशेष सत्र के बारे में सरकार सभी दलों के नेताओं को जानकारी देगी और उनके साथ विचार-विमर्श करेगी।

उपराष्ट्रपति आज फरायेंगे नई संसद बिल्डिंग पर तिरंगा

संसद के नए भवन पर पहली बार रविवार को तिरंगा फहराया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन के गजद्वार पर ध्वजारोहण करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहेंगे। बता दें संसद का विशेष सत्र सोमवार 18 सितंबर से पुरानी इमारत में बुलाया गया है। उससे पहले रविवार को नए संसद भवन पर धनखड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से नई इमारत में शिफ्ट होगी। नए भवन में इसी दिन से कामकाज का श्रीगणेश हो जाएगा। विशेष सत्र के बाकी के 4 दिन के कामकाज भी यही होंगे।

पीएम करेंगे यशोभूमि के पहले भाग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि के पहले भाग का उद्घाटन करेंगे। यह दुनिया के सबसे बड़े MICE मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन सेंटर होगा। कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा बनाया गया है। जहां इसी महीने 9 और 10 तारीख को G20 की मिटिंग हुई थी। बता दें यशोभूमि 219 एकड़ में करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

अबू धाबी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ से अबू धाबी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में हवा में अचानक तकनीकी समस्या आ गई और हाइड्रोलिक ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग की गई। बता दें शनिवार रात करीब पौने 11 बजे प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा गया। इस दौरान प्लेन में 155 यात्री सवार थे। यह सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

एशिया कप 2023, आज होगी भारत श्रीलंका के बीच फाइनल भिंडत

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज होने जा रहा है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका का सामना करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी होगी तो वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे।

Exit mobile version