ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम जाएंगे जापान,जी-7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल,कर्नाटक के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई

breaking-news

पीएम का जापान दौरा, जी-7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान का दौरा करने वाले हैं। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम मोदी 19 से 21 मई तक जापान के दौरे पर होंगे। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को इस समिट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। जी-7 समिट की अध्यक्षता जापान कर रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान जी-7 के सत्रों में साझेदार देशों के साथ प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न विषयों पर बात करेंगे। जिनमें स्थायी ग्रह की शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और उर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, लचीला बुनियादी ढांचा और विकास सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं। पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से हटकर कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

कर्नाटक के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, आज फिर खड़गे के घर बैठक

कर्नाटक सीएम पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस बरकरार है। इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर लगातार बैठकें चल रही हैं। खड़गे एक बार फिर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात करेंगे। बैठक के बाद CM का ऐलान हो सकता है। बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत तो हासिल कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में आलाकमान की माथापच्ची जारी है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ने ही सीएम पद के लिए मजबूती से दावेदारी पेश की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर एक अहम बैठक भी हुई। इसमें राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल शामिल हुए थे। मीटिंग में 3 फॉर्मूले पर चर्चा हुई। अब देखना है कि कर्नाटक में कांग्रेस किस फॉर्मूले पर आगे बढ़ेगी। क्या ढाई-ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला होगा या कर्नाटक को एक सीएम और एक डिप्टी सीएम मिलेगा। इसी मसले पर बुधवार को भी एक बैठक खरगे ने बुलाई है। दोनों नेताओं से मुलाकात के बारे में अब खड़गे सोनिया गांधी को रिपोर्ट देंगे। राहुल-सोनिया से बात करने के बाद खड़गे बेंगलुरु जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर आज होगी सुनवाई

अडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं और मार्केट रेगुलेटर सेबी की ओर से रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग पर मंगलवार 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में आज बुधवार 17 मई को शुरुआत होगी। SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डालकर अडानी ग्रुप की जांच पूरी करने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा है।

अखिलेश का आरोप—फर्जी वोटिंग से बीजेपी की निकाय में जीत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा आरोप। उत्तर प्रदेश में हाल में हुए शहरी निकाय चुनाव को लेकर आरोप लगाया कि वोट डालने के लिए फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल किया गया। उनका दावा है कि इन्हीं फर्जी आधार कार्डों की वजह से बीजेपी ने निकाय चुनाव में जीत दर्ज की। अखिलेश ने तालग्राम में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि चुनाव के दौरान अधिकारी बीजेपी नेताओं के निर्देश पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कन्नौज में हजारों की संख्या में फर्जी आधार कार्ड मिले। जब आधार कार्ड फर्जी हैं तो वोट भी फर्जी हैं। इस हिसाब में बीजेपी की जीत भी फर्जी हुई।

अब MCD में एल्डरमैन नियुक्ति पर रार, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

MCD में एल्डरमैन नियुक्त करने के मामले में भी तकरार बढ़ती जा रही है। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है। एलजी ने एल्डरमैन की नियुक्ति को सही ठहराया तो केजरीवाल सरकार इससे नाराज है। एलजी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एल्डरमैन की नियुक्ति दिल्ली सरकार नहीं, बल्कि उनके अधिकार क्षेत्र में है। ये मामला निगम ऐक्ट के तहत आता है। इसमें अनुच्छेद 239 AA के तहत कैबिनेट की सलाह की जरूरत नहीं। इस मामले में संविधान का अनुच्छेद 243 लागू होता है। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को विस्तार से इस मामले पर सुनवाई करेगा।

राजस्‍थान बोर्ड 8वीं के रिजल्‍ट आज,मंत्री बीडी कल्ला ने किया ट्वीट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर आज 17 मई को आरबीएसई कक्षा 8वीं के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है। राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने आरबीएसई 8वीं बोर्ड के रिजल्‍ट डेट और टाइम की घोषणा की है। शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बोर्ड रिजल्‍ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। आरबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र शामिल हुए हैं जिनका रिजल्‍ट घोषित किया जा रहा है। स्‍टूडेंट्स को अपने एग्‍जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करना होगा।

Exit mobile version