विधानसभा चुनाव : बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति में छत्तीसगढ़ मप्र पर मंथन
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार देर रात बैठक में मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मोदी ने जहां मध्यप्रदेश के नेताओं से कमजोर सीटों पर फोकस करने के लिए कहा है वहीं छत्तीसगढ़ की 90 में से 27 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल को लेकर भी 2 घंटे मंथन हुआ। छत्तीसगढ़ की 90 सीट चार कैटेगरी A, B, C, D में में बांटी गई। A कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया गया जहां बीजेपी का गढ़ है। B कैटेगरी में वो सीट शामिल हैं जिनपर बीजेपी की कभी जीत तो कभी हार हुई है। C कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया है जिन पर बीजेपी कमजोर है। जबकि D कैटेगरी की सीट वो हैं जहां बीजेपी को कभी चुनावी जीत नहीं मिली।
चंद्रयान-3 प्रोपल्शन मॉड्यूल को लैंडर और रोवर से अलग
चंद्रयान 3 धीरे धीरे चंद्रमा के करीब पहुंच रहा है। इसरो 17 अगस्त को चंद्रयान-3 के प्रोपल्शन मॉड्यूल को लैंडर और रोवर से अलग करने जा रहा है। इसके बाद जहां प्रोपल्शन मॉड्यूल चंद्रमा की कक्षा में 3 से 6 माह रहकर धरती से आने वाले रेडिएशन्स का अध्ययन करेगा वहीं लैंडर-रोवर अगली 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर उतरेंगे। जहां 14 दिन तक पानी की खोज सहित दूसरे प्रयोग करेंगे।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से जनजीवन प्रभावित,वायुसेना ने 780 लोगों को बचाया
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। पिछले रविवार से लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन का खतरनाक सिलसिला शुरू हुआ था जो अभी तक थमा नहीं है। शिमला में कई इमारतें जमींदोज हो गईं। लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्य में अभी तक 60 लोगों की मौत हुई है। वही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन से अभीतक 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई जगहों पर मकान ढहने से घायलों को बचाने और मलबे से शव निकालने के लिए अभियान जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ज्यादातर मौतें हिमाचल प्रदेश में हुईं हैं, जहां 13 अगस्त से भारी बारिश शुरू होने के बाद से 60 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में और अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में छिटपुट से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मामलों में सुनवाई आज
यूपी के पूर्वांचल का कुख्यात माफिया डॉन और बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मामलों की सुनवाई में लगातार जारी है। अपराध की दुनिया में सालों तक सक्रिय रहने वाले मुख्तार की गुनाहों की फेहरिस्त काफी लंबी है। जिसमें माफिया पर दर्ज मुकदमों में एंबुलेंस और गैंगस्टर मामला भी शामिल है। एंबुलेंस मामले की सुनवाई बाराबंकी की MP \ MLA कोर्ट में चल रही है। जिसमें मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों की अदालत में 17 अगस्त गुरुवार को पेशी है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की राज्यव्यापी यात्रा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार अपनी पार्टी में विभाजन के बाद पहली बार राज्यव्यापी दौरे पर हैं। जिसकी शुरुआत मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड इलाके से हो रही है। मराठवाड़ा क्षेत्र में उस्मानाबाद के तुलजापुर से राज्यव्यापी दौरे पर निकलेंगे। बता दें अजित पवार ने जब बगावत की थी तब राकांपा अध्यक्ष ने तब कहा था कि वे लोगों, खासकर युवाओं से जुड़ने के लिए राज्य के दौरे पर जाएंगे। इसके बाद उन्होंने पहली रैली नासिक जिले के येओला में की। यह क्षेत्र बागी विधायक छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है। इसके बाद भारी बारिश के चलते आगे के दौरे स्थगित कर दिए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में बिलकिस बानो से जुड़े मामले पर सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट आज 17 अगस्त को बिलकिस बानो से जुड़े मामले की सुनवाई करने जा रहा है। बता दें कि यह अर्जी बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को चुनौती देने के लिए दायर की गई है। दरअसल बिलकिस बानो द्वारा दायर याचिका और कई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होना है। जिसमें गुजरात राज्य सरकार की ओर से ग्यारह दोषियों को छूट देने के फैसले को चुनौती दी है। जिन्हें साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के परिवार के सदस्यों के साथ गैंगरेप और मर्डर के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।