ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: अवैध बंदूक रखने पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाडेन दोषी करार,यूपी में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव आज,भोपाल दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

breaking-plat

अवैध बंदूक रखने के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाडेन दोषी करार

अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को दोषी करार दिया गया है। उन पर 5 साल पहले अवैध रूप से बंदूक रखने का आरोप लगा था। जिसकी जांच के बाद उन्हें दोषी करार दिया गया है। अमेरिकी इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे के खिलाफ आपराधिक आरोप तय हुए हों। बत दें अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से हंटर को टैक्स और हथियारों से जुड़े मामले में दोषी करार दिया है। आरोप है कि हंटर ने हथियार खरीदने के लिए कई बार झूठ बोला था।

भोपाल दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शुक्रवार 15 सितंबर को अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम बिशनखेड़ी गोरेगांव के नए परिसर में होगा। जिसमें सीएम शिवराज सिंह भी दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश में आज राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीट पर आज शुक्रवार 15 सितंबर को उपचुनाव हो रहा है। बता दें बीजेपी से राज्यसभा सदस्य रहे हरद्वार दुबे का 26 जून को निधन हो गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल नवंबर 2026 में समाप्त होना था।

प्रयागराज एक्सप्रेस के दो टीटीई से 11 बोतल शराब और 1.28 लाख कैश बरामद,DRM ने किया सस्पेंड

दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस की टीम ने दो टीटीई के बैग से शराब और कैश बरामद किया है। इसके बाद विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर डीआरएम ने इन दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। बता दें प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में विजिलेंस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें टीटीई के पास शराब की बोतलें और कैश मिला है। हालांकि टीटीई से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। साथ ही पूछताछ की रिपोर्ट गोपनीय रखी गई थी। वहीं बाद में डीआरएम ने दोनों टीटीई को सस्पेंड कर दिया।

निवेशकों को आकृषित करने के लिए स्पेन पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी निवेशकों को आकृषित करने के लिए इस समय अपनी 12 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। वे स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर हैं। इस दौरान ममता बनर्जी का स्पेन से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ममता बनर्जी जॉगिंग करते नजर आ रही हैं। फिट रहें, स्वस्थ रहें के संदेश के साथ सीएम ममता बनर्जी स्पेन के एक पार्क में जॉगिंग करते दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खुद ममता बनर्जी ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे स्पेन की राजधानी मैड्रिड के पार्क में अपनी टीम के सदस्यों के साथ जॉगिंग कर रही हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिनी बिहार दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। आज शुक्रवार 16 सितंबर को वे अररिया जिले के जोगबनी जाएंगे। जहां इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट आईसीपी के समीप बॉर्डर गार्डेड फोर्सेज के लिए बनाए गए आवासीय भवन के उद्घाटन करेंगे। बता दें करीब एक साल बाद शाह का फिर से सीमांचल दौरा होगा। हालांकि अररिया जिले में यह उनका पहला दौरा है। इससे पहले सितंबर 2022 में शाह ने पूर्णिया और किशनगंज जिले का दौरा किया था उस समय लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के चुनावी प्रचार का शंखनाद किया था।

छत्तीसगढ़ के जशपुर दौरे पर बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज 15 सितंबर शुक्रवार को को जशपुर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। नड्डा जशपुर के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके बाद रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे। वे परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद शाम कसे रांची के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version