Breaking News Updates Delhi Punjab 15 dec 2022 दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर गृहमंत्रालय की बड़ी बैठक

 

Delhi Airport

दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृहमंत्रालय ने एक बड़ी बैठक ऱखी है। ये बैठक आज 11 बजे होगी। इस बैठक में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर वहां सिक्युरिटी को बढ़ाना होगा। बढ़ती भीड़ को देखते हुए CISF की और कंपनिया शामिल की जाऐंगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और इमीग्रेशन बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया ने अचानक दौरा किया था। उन्होंने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का दौरा किया था।

Airforce

नार्थ ईस्ट में एयरफोर्स का 48 घंटे का अभ्यास

पूर्वोत्तर में भारतीय वायुसेना का 48 घंटे का अभ्यास आज से शुरू हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस अभ्यास का मकसद एयर फोर्स की युद्दक क्षमता और सैन्य तैयारियों को परखना है। हांलाकि ये अभ्यास उस दौरान हो रहा है जब चीन की सेना ने त्वांग में सीमा लांघने की कोशिश की।

हांलाकि एयरफोर्स का दो दिन का अभ्यास पूर्व निर्धारित बताया जा रहा है।

 

Bengal

पश्चिम बंगाल में कंबल बांटने के दौरान भगदड़

पश्चिम बंगाल में कंबल बांटने को लेकर भगदड़ मच गई। आसनसोल में बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी के कार्यक्रम के समय हुआ। कार्यक्रम बीजेपी के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया था। इस कार्यक्रम में शुभेन्दु अधिकारी चीफ गेस्ट थे। भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

Rajsthan police

राजस्थान में छह बाल अपचारी भागे

राजस्थान में बाल सुधार गृह से छह बाल अपचारी  भाग गए हैं।थाना प्रभारी अब्दुल वाहिद के अनुसार इनमें से दो अपचारी बालिग थे और चार नाबालिग। इन पर हत्या , हत्या का प्रयास और पाक्सो जैसे एक्ट लगे हैं। चार बालिग अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह की दीवार तोड़कर भागे है तो वहीं दो मुख्य दरवाजे के जरिए गए है। पुलिस को आशंका है कि दो अपचारी भागने में बाल सुधार गृह के गार्ड की मिलीभगत हो सकती है। गार्ड की भूमिका संदिग्ध लग रही है और गार्ड से पूछताछ जारी है।

पुलिस की टीमें इस सभी अपचारियों की तलाश में लगा दी गई हैं।

Exit mobile version