दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर बढ़ती भीड़ को लेकर गृहमंत्रालय ने एक बड़ी बैठक ऱखी है। ये बैठक आज 11 बजे होगी। इस बैठक में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर वहां सिक्युरिटी को बढ़ाना होगा। बढ़ती भीड़ को देखते हुए CISF की और कंपनिया शामिल की जाऐंगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और इमीग्रेशन बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर 12 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया ने अचानक दौरा किया था। उन्होंने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का दौरा किया था।
नार्थ ईस्ट में एयरफोर्स का 48 घंटे का अभ्यास
पूर्वोत्तर में भारतीय वायुसेना का 48 घंटे का अभ्यास आज से शुरू हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस अभ्यास का मकसद एयर फोर्स की युद्दक क्षमता और सैन्य तैयारियों को परखना है। हांलाकि ये अभ्यास उस दौरान हो रहा है जब चीन की सेना ने त्वांग में सीमा लांघने की कोशिश की।
हांलाकि एयरफोर्स का दो दिन का अभ्यास पूर्व निर्धारित बताया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में कंबल बांटने के दौरान भगदड़
पश्चिम बंगाल में कंबल बांटने को लेकर भगदड़ मच गई। आसनसोल में बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी के कार्यक्रम के समय हुआ। कार्यक्रम बीजेपी के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया था। इस कार्यक्रम में शुभेन्दु अधिकारी चीफ गेस्ट थे। भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
राजस्थान में छह बाल अपचारी भागे
राजस्थान में बाल सुधार गृह से छह बाल अपचारी भाग गए हैं।थाना प्रभारी अब्दुल वाहिद के अनुसार इनमें से दो अपचारी बालिग थे और चार नाबालिग। इन पर हत्या , हत्या का प्रयास और पाक्सो जैसे एक्ट लगे हैं। चार बालिग अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह की दीवार तोड़कर भागे है तो वहीं दो मुख्य दरवाजे के जरिए गए है। पुलिस को आशंका है कि दो अपचारी भागने में बाल सुधार गृह के गार्ड की मिलीभगत हो सकती है। गार्ड की भूमिका संदिग्ध लग रही है और गार्ड से पूछताछ जारी है।
पुलिस की टीमें इस सभी अपचारियों की तलाश में लगा दी गई हैं।