ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी का एमपी छत्तीसगढ़ दौरा आज,पुणे में संघ की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक,CM गहलोत के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई आज

breaking-plat

पीएम मोदी आज फिर आएंगे एमपी,बीना में देंगे चुनावी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 14 सितंबर को एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का पिछले एक साल में यह 7वां दौरा है। जबकि अगले 12 दिनों में वे तीन बार मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी का बीना आने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। पीएम मोदी दिल्ली से सीधे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे। वे यहां सिर्फ 5 मिनट के लिए आ रहे हैं।
यहां से बीना रवाना होंगे। जहां वे पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स सहित 10 अन्य नई औद्योगिक परियोजनाओं समेत 50 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट के भूमिपूजन और शिलान्यास करने आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी देंगे पीएम चुनावी सौगात

भोपाल के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी 14 सितम्बर को ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ भी जाएंगे। वहां भी वे प्रदेश की जनता को कई सौगातें भी देंगे। इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के रायगढ़ कार्यक्रम के मुताबिक पीएम दोपहर करीब सवा 2 बजे जिंदल एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से उतरेंगे। उसके बाद हेलिकॉप्टर से कोडातराई एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए कोडातराई एयरपोर्ट के आसपास के एक किलोमीटर के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

गजेंद्र शेखावत की मानहानि याचिका पर CM गहलोत के खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई आज

राजस्थान बीजेपी के ​वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत के मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज 14 सितंबर को राजस्थान के सीएम गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले में नोटिस पर दलीलें सुनेगी।
इससे पहले हुई सुनवाई में सीएम अशोक गहलोत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। बता दें गजेंद्र शेखावत ने गहलोत के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया है। जिसे लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है।

पुणे में आज से संघ की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय समिति की तीन दिवसीय सालाना बैठक का शुभारंभ आज गुरुवार को होने जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित इस बैठक में संघ प्रमुख डॉ.मोहन भागवत के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। तीन दिन चलने वाली इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भी पहुंचने की संभावना हैं। बता दें संघ के 36 सहियोगी संगठनों के करीब 266 पदाधिकारी बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान अयोध्या का राम मंदिर सहित देश और समाज से जुड़े अन्य मुद्दों पर मंथन किया जायेगा। साथ ही सभी संगठन अपने अपने कार्यों का लेखा जोखा बैठक के दौरान पेश करेंगे।

भोपाल में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की समन्वय समिति ने बुधवार 14 सितंबर को पहली बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। समिति की अगली मीटिंग कहां होगी। बैठक का एजेंडा क्या होगा। लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की आगे की रणनीति जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद फैसला किया है कि समिति की अगली बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जाएगी। अगले माह अक्टूबर के पहले हफ्ते में गठबंधन के घटक दलों के नेता भोपाल में एकत्रित होकर लोकसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे।

देश के कुछ हिस्सों में जारी रहेगी फिलहाल बारिश की गतिविधियां

देश के कुछ हिस्सों में आनेवाले दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 14  और कल 15 सितंबर को पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में मॉनसून सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही मध्य भारत में 14 से 17 सितंबर तो पश्चिमी भारत में 15 से 17 सितंबर को मॉनसूनी बारिश होने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त राजस्थान और उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि गुरुवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। आज दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। नई दिल्ली में 15 सितंबर से बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है।

Exit mobile version