ब्रेकिंग न्यूज अपडेट :राहुल गांधी का पर PM Modi पलटवार कहा हमारे देश में पिता का सरनेम लगाते हैं

Breaking News

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पी एम मोदी पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि-पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों में बोला। लेकिन उन्होंने अडाणी का नाम अपनी जुबान पर नहीं लाया इससे साफ है कि-अडाणी मामले में सरकार बुरी तरह से फंसी है।

राहुल गांधी ने वायनाड की सभा में ये सवाल खड़े किए. राहुल गांधी ने पी एम मोदी ने मेरा अपमान किया है। उन्होंने मेरे सरनेम को लेकर सवाल खड़े किए ये गलत है। रहुल ने कहा कि भारत में पिता का सरनेम लगाया जाता है इसलिए ये कहना कि मौने नेहरू क्यों नहीं लिखा ये एकदम गलत है और ये मेरा अपमान है।

संसद में राहुल गांधी ने पहले अडाणी पर सरकार से सवाल पूछे उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वक्तव्य में नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा था।

जम्मू कश्मीर में लिथियम भंडार पर बोले आंतकी

जम्मू कश्मीर में लिथियम के भंडार मिलने पर आंतकी संगठन ने धमकी दी है। आंतकी संगठन  पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लिथियम के इस भंडार को जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

10 फरवरी को जम्मू कश्मीर के रियासी में लिथियम का भंडार मिला। इसकी कैपेसिटी 59 लाख टन है। इसकी पुष्टि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने भी की है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और गर्वनर आमने सामने

दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी गर्वनर और मुख्यमंत्री आमने सामने हैं। पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बीच सब ठीक ठाक नहीं। शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने के मामले में अब पंजाब के गर्वनर ने मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखकर सवाल जवाब किए है। ये चिट्टई बहुत सख्त लहजे में लिखी गई है। गर्वनव ने पूछा है कि टीचर को सिंगापुर भेजने के लिए चयन कैसे किया गया क्या क्राइटेरिया रखा गया है और किस आधार पर भेजा गया है। गर्वनर की चिट्ठी बहुत सख्त लहजे में है उसमें ये भी कहा गया है कि लेटर का जवाब 15 दिन में नहीं मिला तो मुझे कानूनी कारवाई के लिए सलाह लेनी पड़ सकती है।

हांलाकि गर्वनर के लेटर के जवाब में भगवंत सिंह मान ने भी सख्त अंदाज में जवाब दिया है। दोनों के लेटर की तल्ख अंदाज से साफ है कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी गर्वनर और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान शुरू हो सकती है।

महाराष्ट्र में कास्टेंबल को बोनट पर घुमाया मारने की कोशिश

महाराष्ट्र के पालघर में एक ड्राइवर ने ट्रैफिक कांस्टेवल को मारने की कोशिश की। कार ड्राइवर कांस्टेबल को गाड़ी के बोनट पर तकरीबन एक किलोमीटर तक घुमाता रहा । दऱअसल कार ड्राइवर के पास वैध लायसेंस नहीं था, इसी डर से कार चालक कारवाई से बचना चाहता था और उसने कांस्टेबल को कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक खींचा। घटना का वीडियो सोळशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हांलाकि कार ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। ड्राइवर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version