ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:एयरो इंडिया 2023 की पीएम मोदी करेंगे शुरूआत

Breaking News

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। ये एयरो इंडिया का 14 एडिशन हैं। इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ  सिंह भी शामिल होंगे। एयरो इंडिया का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे होगा।

बताया जा रहा है कि इस बार एयरो इंडिया “द रनवे टू ए बिलियन अपॉच्युनिटी” पर केंद्रित होगा। इस शो में स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जाएगा।

 

जम्मू कश्मीर के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी हिंदी

जम्मू कश्मीर में अब स्कूलों में हिदीं पढ़ाई जाएगी। स्कूलों में हिंदी पूरे 32 साल बाद पढ़ाई जाएगी। इसके लिए शिक्षा परिषद ने 8 सदस्यों को कमेटी बनाई है जो इस बारे में रिपोर्ट सौंपेगी। जम्मू कश्मीर के स्कूलों में दसवीं कक्षा तक के लिए हिदी को अनिवार्य करने पर भी कमेटी रिपोर्ट देगी। हांलाकि जम्मू कश्मीर के कट्टरपंथी इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये बच्चों पर कुछ थोपने जैसा हो गया।

 

रैपर एम सी स्टेन बने बिग बॉस के विनर

रैपर एम सी स्टेन बिग बॉस 16 के विनर बने।चार महीने तक चलने वाले इस शो में जीतने पर रैपर को 31 लाख रूपए और एक लक्जरी गाड़ी मिली।इस शो के रनर अप शिव ठाकरे रहे । फायनल में प्रियंका चहर चौधरी शिव ठाकरे ऱऔ एम सी स्टोन फायनल तक पंहुचे थे।

 

दिल्ली मेयर के चुनाव 16 फरवरी को

दिल्ली मेयर के  चुनावों की अगली तारीखें आ गई है। एल जी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली मेयर के चुनावों की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब 16 फरवरी को दिल्ली मेयर के लिए वोट डाले जाऐंगे। दिल्ली सरकार ने 16 फरवरी से सदन के सत्र आयोजित करने का भी प्रस्ताव भेजा है। इसे पहले दो बार पहले भी दिल्ली मेयर के लिए वोट डाले जा चुके है लेकिन वोटिंग के दौरान आप औऱ बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी हंगामे के साथ साथ हाथापाई हो गई जिसके चलते मेयर का चुनाव नहीं हो सका।

 

Exit mobile version