ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता,राहुल गांधी के वायनाड दौर का दूसरा दिन,छत्तीसगढ़ के दौरे पर खड़गे

breaking news today

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। दोनों नेता सितंबर में दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जहां चार साल बाद दोनों के बीच बातचीत हो सकती है। इस अहम मुलाकात से पहले अब सीमा से जुड़े मुद्दे पर दोनों देश एक बार फिर चर्चा की टेबल पर आने वाले हैं। बताया जाता है कि 14 अगस्त सोमवार के दिन भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 19वें दौर की बातचीत होगी। जिसमें पूर्वी लद्दाख के उन क्षेत्रों पर बात होगी,जिसे लेकर पिछले 3 साल से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

राहुल गांधी के वायनाड दौरे का दूसरा दिन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड दौरे का आज रविवार को दूसरा दिन है। राहुल गांधी दूसरे दिन भी अपने संसदीय क्षेत्र में आम लोगों से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम को कोझिकोड जिल के कोडानचेरी में सामुदायिक दिव्यांगता प्रबधन केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए लौट जाएंगे। बता दें राहुल गांधी 12 अगस्त को अपने दो दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे थे। लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन,खड़गे होंगे शामिल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। खड़गे जांजगीर चांपा में कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार खड़गे साढ़े दस बजे दिल्ली से रवाना होकर करीब सवा 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद रायपुर से रवाना होकर डेढ़ बजे जांजगीर चांपा पहुंचेंगे। वहां भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद खड़गे जांजगीर से रवाना होकर करीब सवा चार बजे रायपुर पहुंचेंगे। जहां दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सोलापुर में शरद पवार और डिप्टी सीएम फडणवीस के बीच हो सकती है चर्चा

महाराष्ट्र की सियासत में ​कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। शनिवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच गुपचुप मुलाकात हुई थी। चाचा भतीजे के बीच ये मुलाकात एनसीपी में दो फाड़ के बाद पहली बार हुई है। अब शरद पवार और ​राज्य के डिप्टी सीएम बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस के बीच सोलापुर में मुलाकात हो सकती है। दोनों नेता सोलापुर के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें डिप्टी सीएम अजित पवार समेत एनसीपी के 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं किया। सीनियर पवार पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह निर्णय एनसीपी का निर्णय नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे घटनाक्रम हो रहे हैं। जिससे सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Exit mobile version