कैलिफोर्निया में शुक्रवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को तक में महसूस किए गए। झटके शाम 4.20 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कैलिफोर्निया में पूर्वी तट से 4 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप के केंद्र की गहराई 1.5 किलोमीटर थी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। हालांकि अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भारतीय समय के मुताबिक भूकंप 12 मई की सुबह साढ़े चार बजे आया।
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुनवाई
अडानी हिंडनबर्ग मामले को लेकर दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। कोर्ट के आदेश के बाद 6 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल ने पिछली 8 मई को सीलबंद कवर में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है। बता दें हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी समूह के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की कंपनियां 80 फीसदी ओवरवैल्यूड होने की बात कही गई। इतना ही नहीं आरोप लगाया था कि हेरफेर करके ग्रुप ने शेयरों के दाम बढ़ाए हैं।
एलन का ऐलान, छोड़ेंगे ट्विटर के CEO का पद, किसी महिला को सौंपी जाएगी सीईओ की कुर्सी
अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर Twitter के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान किया है। मस्क ने कहा उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है। हालांकि एलन ने नए सीईओ के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है। लेकिन इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।
पीएम मोदी आज देंगे गुजरात को गिफ्ट,आवास योजना के 19 हजार लाभार्थियों को मिलेगा घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान वह राज्य को 44 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। तो वहीं पीएम मोदी GIFT सिटी में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही पीएम मोदी शिक्षकों के एक अधिवेशन में भी हिस्सा लेंगे। बात दें पीएम मोदी गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही वे 19 हजार लाभार्थियों को PMAY के तहत घरों की चाबी सौपेंगे।
गहलोत-पायलट के बीच रार,रंधावा ने दिल्ली में बुलाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक
राजस्थान कांग्रेस में चुनाव से पहले जल्द कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है। इसके संकेत मिलने लगे हैं। राज्य के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही सियासी जंग का अंजाम जल्द सामने आने वाला है। बता दें तीखी होती जा रही इस जंग के बीच सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार को अजमेर से जयपुर तक अपनी जन संघर्ष पदयात्रा शुरू भी कर दी है। यात्रा पांच दिनों तक चलेगी। पायलट की इस पदयात्रा और उनके तीखे तेवर से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। इस बीच शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे जो आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे।