ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन,दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक,वाराणसी में आज से G-20 सम्मेलन,दिल्ली के रामलीला मैदान पर AAP की महारैली

breaking news

पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार 11 जून को राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रविवार सुबह 10.30 बजे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर प्रगति मैदान में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में आठ पैनल चर्चा होगी। इसके साथ ही जिनमें से प्रत्येक में प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित प्रमुख विषयों से जुड़ी मुख्य चिंताओं पर विचार-विमर्श भी होगा।

दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक होगी

भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव और इस साल 5 प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आज 11 जून को नई दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी की बैठक बुलाई है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल होंगे। इस दौरन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। साथ ही महामंत्री बीएल संतोष, संगठनों के सचिव मौजूद रहेंगे। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर मंथन किया जाएगा। साथ ही संगठन और सरकार के बेहतर समन्वय पर चर्चा होगी।

वाराणसी में जी 20 सम्मेलन, 20 देशों के 500 प्रतिनिधि होंगे शामिल

वाराणसी में रविवार 11 जून से जी-20 सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। यह सम्मेलन 11 से 13 जून के बीच होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के 500 से ज्यादा डिप्लोमेट्स शामिल होंगे। बैठक से पहले ही शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी पहुंच गए। जयशंकर भारत की ओर से बैठक का नेतृत्व करेंगे।

तमिलनाडु दौरे पर अमित शाह, बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार की शाम से अगले दो दिनों तक चार राज्यों का दौरा करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री 10 जून से 11 जून तक गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। अपने दौरे में अमित शाह कई राजनीतिक कार्यक्रमों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

दिल्ली के रामलीला मैदान पर आम आदमी पार्टी की महारैली, केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ महारैली

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली कर रही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से भी शामिल होने की अपील की है। कहा है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस महारैली में जरूर शामिल हों। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के लोग रामलीला मैदान में एकजुट होंगे। आप संयोजक ने अपील की है कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए इस महारैली में आप भी शामिल हों।

भीषण चक्रवात में बदल सकता है बिपरजॉय तूफान

अरब सागर से गुजर रहे बिपरजॉय तूफान के अगले 2-3 घंटों में भीषण चक्रवात में बदलने की संभावना है। यह तूफान मुंबई से 600 किलोमीटर और गुजरात के तटों से करीब 500 किमी दूर बताया जा रहा है। पिछले 6 घंटों में ये चक्रवात तीव्र गति से उत्तर की तरफ बढ़ा है। इसके 15 जून तक गुजरात और पाकिस्तान के कराची पहुंचने का अनुमान है। हालांकि अहमदाबाद मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि यह पोरबंदर के तट से 200-300 किमी और कच्छ के नालिया से 200 किमी की दूरी से गुजर सकता है। किसी तरह के खतरे से निपटने के लिए पोरबंदर, गिर-सोमनाथ और वलसाड में NDRF की तैनाती की गई है। वहीं, कराची पोर्ट ने रेड अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version