ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: लोकसभा में मानसून सत्र का अंतिम दिन,तुर्किये में फिर भूकंप, राजस्थान कांग्रेस की वार रुम में बैठक

breaking news today

संसद के मानसून सत्र का अंतिम दिन,अधीर रंजन के निलंबन पर हंगामे के आसार

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद विपक्ष बौखला गया है। संसद के मानसून सत्र का आज शुक्रवार 11 अगस्त को आखिरी दिन है। ऐसे में अंतिम दिन भी सदन में हंगामा होने के आसार है। बता दें मणिपुर पर चर्चा के मुद्दे को लेकर इस बार का पूरे सत्र के दौरान हंगामा होता रहा। पीएम मोदी पर असंसदीय टिप्पणी करने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की तरफ से नेता सदन अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। जिसे लेकर आज भी हंगामेदार रहने की संभावना है। चौधरी के निलंबन पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई गई है।

अंतिम दिन लोकसभा में पेश होगा जीएसटी और आईजीएसटी संशोधन बिल

लोकसभा में मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। सत्र के अंतिम दिन सदन में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी और आईजीएसटी संशोधन बिल पेश करेंगी। इस बिल के जरिए कसीनो, हॉर्स रेसिंग,ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। बता दें जीएसटी काउंसिल की ओर से पिछले दिनों 2 अगस्त को एक्ट में बदलाव की सिफारिश की गई थी। केन्द्रीय कैबिनेट से एक्ट को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। लोकसभा में पारित होने के बाद इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

तुर्किये में फिर लगे भूकंप के झटके, 5.2 तीव्रता, कोई जनहानि नहीं

तुर्किये में एक बार फिर से भूकंप के झटके लगे हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्वी तुर्किये में करीब 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप की गहराई 11 किमी यानी 6.84 मील की गहराई पर थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से कोई क्षति नहीं हुई है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव,कांग्रेस वार रुम में आज करेगी ​बैठक

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रदेश कार्यालय में रणनीति बनाइ जाएगी। चुनाव के लिए नियुक्त लोकसभा पर्यवेक्षकों और कांग्रेस कमेटी की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक राजधानी जयपुर में होने वाली है। ये बैठक चुनाव के लिए बनाए गए कांग्रेस के वार रुम में होगी।

Exit mobile version