ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: G-20 Summit का दूसरा दिन, वैश्विक नेताओं ने किया बापू को नमन,तिब्बत में लगे भूकंप के झटके, MP में राहत की बारिश

breaking-plat-1-750x375

जी20 सम्मेलन का दूसरा दिन, वैश्विक नेताओं ने किया बापू को नमन

भारत में आयोजित G20 Summit में आज रविवार को दूसरे दिन पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। दूसरे दिन रविवार को समिट का तीसरा सत्र एक भविष्य आयोजित किया जाएगा। ये प्रोग्राम भी भारत मंडपम में ​ही होगा। इससे पहले
दिल्ली में मौजूद दुनिया भर के बड़े नेता सुबह महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे। वहां सभी नेता पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। सभी वैश्विक नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं भारत आज ब्राजील को 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा। भारत मंडपम में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के बाद रविवार को G20 Summit का समापन हो जाएगा। यहां दुनियाभर के नेता अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे।

तिब्बत में लगे भूकंप के झटके

मोरक्को में शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात आए भूकंप ने वहां तबाही मचा दी है। इसके दूसरे दिन रविवार को तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिजांग प्रांत में यह भूकंप आया। हालांकि अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप रविवार की सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आया। जिसकी तीव्रता 4.0 रही। बता दें इससे पहले मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप में दो हजार लोगों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में हो रही राहत की बारिश,कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान हुआ है। मानसून सिस्टम फिर से सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। शनिवार को जहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई वहीं रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल, शिवपुरी, रीवा समेत 17 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। वहीं जबलपुर, इंदौर, और ग्वालियर में भी बारिश होने की उम्ममीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के साथ ही नर्मदापुरम, विदिशा, देवास, शाजापुर, हरदा, बैतूल, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, रीवा, सतना, अनूपपुर और शहडोल में मध्यम से भारी हो सकती है। अगले 24 घंटे में इन क्षेत्रों में करीब 2 से 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।

Exit mobile version