Breaking News Updates Delhi Punjab 10 Dec 2022 Punjab Police Attack:पंजाब पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉंचर अटैक

Punjab police station attack

पंजाब पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉंचर अटैक

पंजाब के तरनतारन में एक पुलि स्टेशन पर रॉकेट लांचर अटैक हुआ है। अटैक के बाद पुलिस स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस अटैक में कोई हताहत नहीं हुआ है। थाने के पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है।

अटैक रात तकरीबन एक बजे हुआ। इस रॉकेट लांचर अटैक को थाने को टारगेट करके किया गया है। जांच ऐजेंसिया पूरे मामले की जांच में जुट गईं हैं।

cyclone mandus storm alert Tamil Nadu Heavy Rain Probability

तमिलनाडु के तट से टकराया मैंडूस , भारी बारिश और लैंडफाल शुरू

 

तमिलनाडु के तट से चक्रवाती तूफान मैंडूस टकरा गया है। मैंडूसे के टकराने ने तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के साथ साथ लैंडफॉल प्रोसेस शुरू हो चुका है। मैंडूस के कारण भारी बारिश के साथ साथ लैंडफॉल हो रहा है और तेज हवाऐं चल रही हैं। मैंडूस के चलते तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुंडुंचेरी में अलर्ट जारी किया गया है।

मैंडूस के कारण तमिलनाडु मे जिलेवार अलर्ट जारी किया गया है।मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि सरकार जनता को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्द है।

Himachal Congress Congress Legislature Party Meeting

हिमाचल में मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान पर

 

हिमाचल विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जीत के बाद कांग्रेस ने कल मुख्यमंत्री पद को लेकर विधायक दल की बैठक की। इस बैठक में  मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है। कल देर शाम तक चली बैठक के बाद एक लाइन का प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान करेगा।

 

हिमाचल में मुख्यमंत्री पद के दावेदार बहुत से है। जिसमे प्रतिभा सिंह,सुखविंदर सिहं सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री के नाम शामिल हैं। बैठक के दौरान प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने उनके नाम को लेकर जमकर नारेबाजी की।

American Currency

अमेरिका में दो महिलाओं के सिगनेचर वाली करेंसी जारी होगी

इस बार अमेरिकी करेंसी पर दो महिलाओं के सिग्नेचर होंगे। ऐसा पहली बार होगा कि दो महिलाओं के सिग्नेचर वाली करेंसी जारी होगी। इस करेंसी के जरिए अमेरिका में ये नया इतिहास लिखा जा रहा है।

जिन दो महिलाओं के सिग्नेचर करेंसी में होंगे उनमें जेनेट येलेन और कोषाध्यक्ष मैलिरीन मलरेबा हैं। जेनेट अमेरिका की वित्ता मंत्री है । अमेरिकी कानून के मुताबिक देश की करेंसी पर वित्त मंत्री के भी सिंग्नेचर होतें है। इस बार पहला ऐसा मौका है कि देश की वित्त मंत्री एक महिला है।

 

 

Exit mobile version