ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: भाजपा का आपणो राजस्थान- ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान, एशियाई खेलों में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन

breaking news today

एशियाई खेलों में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन, तीरंदाजी में स्वर्ण पदक और एथलेटिक्स में मिला कांस्य पदक पदक

एशियाई खेलों इस बार भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है । टूर्नामेंट का आज 11वां दिन है। तीरंदाजी में ज्योति और ओजस ने स्वर्ण जीता तो वही एथलेटिक्स में मंजू रानी और राम बाबू को कांस्य मिला मिला है।बता दे प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात और दसवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने नौ पदक अपने नाम  किए थे । आज बुधवार को भी भारत को 10 के करीब पदक मिल मिलने की उम्मीद है इस तरह पदक तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 80 तक पहुंच सकती है।

कांग्रेस ने तय किया 121 नाम सूची श्राद्ध पक्ष के बाद होगी जारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लंबी बैठक और चिंतन मनन के बाद प्रत्याशियों के 121 नामों को अंतिम रूप दे दिया है। इन सीट पर सिंगल नाम पर सहमति पार्टी नेताओं के बीच बन गई है। बता दे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने मंगलवार को दिन भर चली बैठक के बाद 121 सीटों पर सिंगल नामों को हरी झंडी दे दी है।केंद्रीय चुनाव समिति से अनुमोदन मिलने के बाद के बाद उम्मीदवारी की घोषणा होगी। हालांकि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में जल्दबाजी नहीं करेगी पार्टी सूत्रों की माने तो श्राद्ध पक्ष के बाद ही पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

भाजपा राजस्थान में चलाएगीआपणो राजस्थान- ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरकारी के बीच बीजेपी आपणो राजस्थान- ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा  गुरुवार 5 अक्टूबर को आज कितनी तारीख है को जयपुर आ रहे हैं। वे  51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बीजेपी चुनाव से पहले अपने इस अभियान के तहत राजस्थान की जनता से सरकार चलाने के लिए सुझाव हासिल करेगी अभियान के तहत भाजपा लोगों से सुझाव लेगी।

लखनऊ में पकड़े गए आतंकी से पूछताछ जारी

लखनऊ में पकड़े गए आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ से पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में पुलिस को कई खुला से होने के उम्मीद है। बता दे संदेश आतंकी रिजवान अशरफ सआदतगंज के मोअज्जम नगर में एक डॉक्टर के मकान में किराए पर रह रहा था। उसने खुद को आयुर्वेद कंपनी का कर्मचारी बताया था। रिजवान अशरफ ने मकान एक महीने पहले किराए पर लिया था हालांकि  रहने के लिए वह आठ दिन पहले आया था। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध थीं। रिजवान की गिरफ्तार के बाद  पुलिस की टीम ने मकान मालिक डॉक्टर जियाउल हसन से भी लगातार कई घंटे पूछताछ कर जानकारी ली। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसी अपने स्तर से तफ्तीश कर रही हैं।

 

Exit mobile version