Breaking news updates 7 dec 2022 delhi punjab Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव में मतगणना जारी, 250 सीटों के रुझानों में AAP- 124 और BJP-117 पर आगे, 5 पर कांग्रेस की बढ़त

दोपहर बाद साफ होगा कौन किस पर भारी

Delhi MCD election:दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है। शुरुआती रुझान में AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। सीलमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार जीत गया है। जामा मस्जिद और वार्ड संख्या एक से आप ने जीत दर्ज कर ली है। बता दें MCD की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इन चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली MDC पर पिछले 15 साल से BJP काबिज है। लेकिन इस बार उसे आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है।

 

Delhi MCD Election

दिल्ली चुनावों के रिजल्ट आज आऐंगे। नतीजों के बाद साफ होगा कि दिल्ली MCD में किसकी नगर सरकार होगी। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी । दोपहर तक दिल्ली नगर सरकार पर किसका कब्जा होगा ये तस्वीर साफ हो जाएगी।

दिल्ली नगर सरकार के Exit poll में ज्यादातर में दिल्ली में “आप” की नगर सरकार बन रही है। अभी तक दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था। पिछले 15 साल से वहां बीजेपी का राज था। अब अगर Exit Poll के नतीजे सही होते है तो दिल्ली में केजरीवाल की नगर सरकार होगी। दिल्ली MCD कुल 250 वार्डों में चुनाव हुआ है । चुनावी प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी, बीजेपी औऱ कांग्रेस तीनों ने जमकर ताल ठोंकी। नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने नया नारा दिया है-“अच्छें होगे पांच साल MCD  में भी केजरीवाल “

 

Parliment Of India

संसद का शीतकालीन सत्र आज से

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र अभी पुरानी बिल्डिंग में होगा। संसद का सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। आमतौर पर संसद का सत्र नंवबर मे शुरू हो जाता है लेकिन इस बार ये सत्र कुछ देरी से शुरू हो रहा है। सत्र फिलहाल पुरानी बिल्डिंग में होगा। सत्र के दौरान संसद भवन की नईं बिल्डिंग जो 1200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रही है उसका प्रतीक के तौर पर उद्घघाटन कर दिया जाएगा।

k kavita MLA

तेलंगाना विधायक के कविता से होगी पूछताछ

तेंलंगाना मुख्यमंत्री की  केसीआई की बेटी के कविता से सीबीआई 11 दिसंबर को पूछताछ कर सकती है।

ये पूछताछ दिल्ली के शराब घोटाले में होगी।  के कविता ने सीबीआई के नोटिस पर 11-15 दिसंबर के बीच पूछताछ के लिए बुलाया था। के कविता ने सीबीआई के नोटिस पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए सहमति दी है। के कविता या तो दिल्ली या फिर बंगलूरू के सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिए जाऐंगी।

पिछले दिनों दिल्ली के शऱाब घोटाले में के कविता का नाम सामने आया है। के कविता तेंलगाना की विधायक और मुख्यमंत्री केसीआर  की बेटी है। दिल्ली के शराब घोटाले में नाम सामने आने के बाद के कविता को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।

Elon Musk

एलोन मस्क को जान का खतरा

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने अब एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। मस्क ने कहा है कि उनकी जान का खतरा है। ट्वीटर चैट स्पेस में मस्क ने ये बात कही। दो घंटे की ऑडियो चैट में मस्क ने कहा कि –सच कहूं तो मेरे साथ कुछ भी बुरा हो सकता है यहां तक की गोली मारे जाने तक का खतरा है।

https://twitter.com/backtolife_2023/status/1599322235684069376?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599322235684069376%7Ctwgr%5E65d6f8135e5cebdbff132697d829871582251cb2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Ftwitter-ceo-elon-musk-claims-he-is-at-significant-risk-of-being-assassinated-5009665.html

 

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलोन मस्क जब से ट्वीटर के मालिक बने हैं लगातार सुर्खियों में है। उनके बयानों से वो लगातार विवादों में भी है। ट्वीटर को टेकओवर करते ही मस्क ने छंटनी शुरू की । कर्मचारियों को यहां  तक कहा गया कि ऑफिस आने के पहले अपनी मेल चल कर लें वो एप एमप्लाई हैं कि नहीं। इसके बाद मस्क ने दिमाग मे चिप लगाने की बयान दिया। मस्क ने कहा कि उनकी टीम चिप तैयार कर रही है। अब मस्क के नए बयान ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका ला दिया है।

 

Exit mobile version