Delhi MCD election:दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है। शुरुआती रुझान में AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। सीलमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार जीत गया है। जामा मस्जिद और वार्ड संख्या एक से आप ने जीत दर्ज कर ली है। बता दें MCD की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इन चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली MDC पर पिछले 15 साल से BJP काबिज है। लेकिन इस बार उसे आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है।
दिल्ली चुनावों के रिजल्ट आज आऐंगे। नतीजों के बाद साफ होगा कि दिल्ली MCD में किसकी नगर सरकार होगी। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी । दोपहर तक दिल्ली नगर सरकार पर किसका कब्जा होगा ये तस्वीर साफ हो जाएगी।
दिल्ली नगर सरकार के Exit poll में ज्यादातर में दिल्ली में “आप” की नगर सरकार बन रही है। अभी तक दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था। पिछले 15 साल से वहां बीजेपी का राज था। अब अगर Exit Poll के नतीजे सही होते है तो दिल्ली में केजरीवाल की नगर सरकार होगी। दिल्ली MCD कुल 250 वार्डों में चुनाव हुआ है । चुनावी प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी, बीजेपी औऱ कांग्रेस तीनों ने जमकर ताल ठोंकी। नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने नया नारा दिया है-“अच्छें होगे पांच साल MCD में भी केजरीवाल “
संसद का शीतकालीन सत्र आज से
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र अभी पुरानी बिल्डिंग में होगा। संसद का सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। आमतौर पर संसद का सत्र नंवबर मे शुरू हो जाता है लेकिन इस बार ये सत्र कुछ देरी से शुरू हो रहा है। सत्र फिलहाल पुरानी बिल्डिंग में होगा। सत्र के दौरान संसद भवन की नईं बिल्डिंग जो 1200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रही है उसका प्रतीक के तौर पर उद्घघाटन कर दिया जाएगा।
तेलंगाना विधायक के कविता से होगी पूछताछ
तेंलंगाना मुख्यमंत्री की केसीआई की बेटी के कविता से सीबीआई 11 दिसंबर को पूछताछ कर सकती है।
ये पूछताछ दिल्ली के शराब घोटाले में होगी। के कविता ने सीबीआई के नोटिस पर 11-15 दिसंबर के बीच पूछताछ के लिए बुलाया था। के कविता ने सीबीआई के नोटिस पर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए सहमति दी है। के कविता या तो दिल्ली या फिर बंगलूरू के सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिए जाऐंगी।
पिछले दिनों दिल्ली के शऱाब घोटाले में के कविता का नाम सामने आया है। के कविता तेंलगाना की विधायक और मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी है। दिल्ली के शराब घोटाले में नाम सामने आने के बाद के कविता को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।
एलोन मस्क को जान का खतरा
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने अब एक और चौंकाने वाला बयान दिया है। मस्क ने कहा है कि उनकी जान का खतरा है। ट्वीटर चैट स्पेस में मस्क ने ये बात कही। दो घंटे की ऑडियो चैट में मस्क ने कहा कि –सच कहूं तो मेरे साथ कुछ भी बुरा हो सकता है यहां तक की गोली मारे जाने तक का खतरा है।
https://twitter.com/backtolife_2023/status/1599322235684069376?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599322235684069376%7Ctwgr%5E65d6f8135e5cebdbff132697d829871582251cb2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Ftwitter-ceo-elon-musk-claims-he-is-at-significant-risk-of-being-assassinated-5009665.html
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलोन मस्क जब से ट्वीटर के मालिक बने हैं लगातार सुर्खियों में है। उनके बयानों से वो लगातार विवादों में भी है। ट्वीटर को टेकओवर करते ही मस्क ने छंटनी शुरू की । कर्मचारियों को यहां तक कहा गया कि ऑफिस आने के पहले अपनी मेल चल कर लें वो एप एमप्लाई हैं कि नहीं। इसके बाद मस्क ने दिमाग मे चिप लगाने की बयान दिया। मस्क ने कहा कि उनकी टीम चिप तैयार कर रही है। अब मस्क के नए बयान ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका ला दिया है।