ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:खेल मंत्री के जांच के आश्वासन के बाद पहलवानों को धरना खत्म

Breaking News

दिल्ली में 18 जनवरी से धरने पर बैठे पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया है। पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया। मंत्री ने कहा कि कुश्ती महांसघ के अधयक्ष ब्रज भूषणशरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी।  पहलवानो का धरना खत्म ।

अनुराग ठाकुर ने खिलाडियों के आरोपों की जांच के लिए एक बिग साइज कमेटी का गठन किया जाएगा। जब तक जांच चल रही है ब्रज भूषण शरण सिंह कुश्ती महासंघ मे किसी भी तरह का फैसला नहीं लेगें। मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने धरना वापस ले लिया है। पहलवानों के  धरने को 7 खाप पंचायतों का भी साथ मिला था।

 

राहुल गांधी की तुलना शकंराचार्य से की

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अबदुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से की है। फारूख अबदुल्ला ने तुलना करने के पीछे तर्क बताया कि आजतक भारत की यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक केवल आदि शंकराचार्य ने की है।

इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के कठुआ तक पंहुच चुकी है। कठुआ में पंहुचकर राहुल गांधी ने कहा कि वो कश्मीर के लोगों की पीड़ा को बांटने आया हूं।

पूरी यात्रा के दौरान सफेद टी शर्ट पहने राहुल गांधी ने कठुआ में बारिश के चलते काला रेनकोट पहना। राहुल गांधी की यात्रा 30 जनवरी को खत्म होगी। राहुल की 7 सितंबर से हुई थी । यात्रा तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई और इस दौरान 125 दिन मे राहुल 13 राज्यों से गुजरे हैं।

 

स्वाति मालीवाल के साथ छेड़खानी करने वाला “आप” का सदस्य-बीजेपी

17 जनवरी की रात दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़खानी करने वाला “आप” का सदस्य है। ये आरोप है बीजेपी का। बीजेपी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के साथ छेड़खानी की घटना स्क्रिपटेड है। बीजेपी का आरोप है कि छेड़खानी की घटना करने वाला आरोपी “आप “का सदस्य है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल देर रात दिल्ली का सड़कों पर महिला सुरक्षा का जायजा लेने पंहुची थी। इस दौरान स्वाति मालीवाल एम्स गई जहां उनके साथ एक व्यकित ने छेड़खानी की। स्वाति मालीवाल ने कहा कि- उनके साथ अंजलि जैसा हादसा हो जाता । स्वाति के मुताबिक छेड़खानी के आरोपी ने उनका हाथ कार के कांच मे फंसा लिया और उनको घसीटने की कोशिश भी की।

 पेशाब केश में एयरलाइंस पर तीस लाख का जुर्माना

एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब केस पर DGCA ने एक्शन लिया है। DGCA ने एयरलाइंस पर तीस लाख का जुर्माना गया है। न्यू ऐजेंसी के मुताबिक विमान के पायलट का लायसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा पेशाब केस के आरोपी शंकर मिश्रा के चार महीने तक एयरलाइंस में ट्रेवल पर भी रोक लगा दी है।

घटना 26 नंवबर को एयर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली फ्लाइट की है। आरोपी शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी। एयरलाइंस ने पहले तो कोई एक्शन नहीं लिया। पीडित महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमेन से शिकायत की तब दिल्ली में एयरलाइंस की तरफ से एफ आई आर दर्ज हुई। मीडिया और सोशल मीडिय पर मामला आने का बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अब एयरलाइंस पर जुर्माना लगा है।

 

 

 

Exit mobile version