भारतीय. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अब खाप पंचायत भी आ गई हैं। खाप पंचायतों ने जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ दिल्ली धरना सथल पर आ सकती है। ये फैसला फोगाट खाप की अपली पर सर्वजातीय सर्व खाप पंचायत ने लिया है। खाप पंचायतों का कहना है कि अगर दो दिनों में सरकार ने महिला पहलावान की मांगे नहीं मानी तो खाप पंचायत भी इनके धरने में शामिल होगी।
धऱने के बाद पहलवानों की खेल मंत्री से मुकालात हो चुकी है । रात में खेल मंत्री की अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को डिनर पर बुलाया और भरोसा दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा। अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को समझाया कि पहले कुश्ती संघ के जवाब का इंतजार ले उसके बाद सरकार कोई फैसला लेगी।
पढ़ें पूरी खबर-
कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच दंगल में खेलमंत्री अनुराग ठाकुर बनेंगे रेफरी?
BBC की डाक्टूमेंट्री पर बैन प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी “ द मोदी क्वेश्चन” पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है। इस डाक्यूमेंट्री का पहला एपिसोड 17 जनवरी को रीलिज हुआ जिसे बाद भारत सरकार ने इसे इसे यू ट्यूब से भी हटा दिया। इस डाक्यूमेंट्री के डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि ये डाक्टूमेंट्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यकों के बीच तनाव पर है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम नहीं जानते कि डाक्यूमेंट्री के पीछे का मकसद क्या है लेकिन इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी डाक्यूमेंट्री का विरोध किया और कहा कि जिस तरह से डाक्यूमेंट्री मे प्रधनामंत्री मोदी के दिखाया है मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं।
अशोक गेहलोत ने करी सचिन पायलट की कोरोना से तुलना
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से बयानबाजी तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने सचिन पायलट की तुलना कोरोना से कर डाली। मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का बयान पर सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गेहलोत ने ये बायन कर्मचारी नेता शमशेर भालू खान को आरोप पर दिया जिसमे कहा कि सीएम मिलने का वक्त नहीं देतें। तब मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कहा कि ये ठीक है क्योंकि पहले कोरोना आ गया उसको बाद हमारी पार्टी के अंदर कोरोना आ गया इशारों इशारों में गेहलोत ने अपने बयान में सचिन पायलट को कोरोना कह डाला ।
अशोक गेहलोत ने आगे बताया कि हम चुनावों मे भी बिजी हो जाते थे कभी उपचुनाव कभी राज्यसभा चुनाव। चुनावों में भी क्रास वोटिंग का जिक्र किया गेहलोत ने। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत कर्मचारियों से अपनी और कांग्रेस की समस्याऐं बता रहे थे उसी दौरान उन्होंने सचिन पायलट की तुलना कोरोना से कर डाली।
चीन को डर गांवों में कैसे निपटेंगे कोरोना से
कोरोना को लेकर खतरा भी बना हुआ है। कोरोना का कहर चीन में अभी भी जारी है। मौत के सही आंकड़े अभी तक मीडिया में नहीं आ सके है । अब चीन के राष्ट्रपति ने कोविड पेशेन्ट और कोविड हेल्थ वर्कर से बात करते हुए कहा कि गांव में संक्रमण फैसला खतरनाक है क्योंकि गावं में स्वास्थय सुविधाऐं इतनी बेहतर नहीं है।
चीन के हेल्थ एकस्पर्ट ने कहा है कि अभी चीन में कोरोना का पीक दो से तीन महीने तक रहेगा ऐसे में गांव इसकी चपेट में आऐंगे। इसी बात तक शी जिनिंपिग ने गांवों को लेकर चिंता जताई।