ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान जारी,सुकमा के IED विस्फोट में CRPF जवान घायल

breaking news today

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। नक्सलियों ने यहां आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बता दे जवान को यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

उल्लेखनीय है कि नक्‍सल प्रभावित 10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। जबकि शेष 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्‍तीसगढ़ के बस्तर और दुर्ग दोनों संभागों की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीट के साथ दुर्ग संभाग की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। वैसे हर चुनाव अपने आप में अहम होता है, लेकिन नक्सल प्रभावित बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। इस लिहाज से यहां मतदान भी दूसरे क्षेत्रों से अलग होता है।

मिजोरम विधानसभा चुनाव: राज्य की 40 सीटों पर मतदान जारी,सीएम का दावा बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

मिजोरम में भी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान किया जा रहा है। राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। यहां 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें 16 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। राज्य में करीब आठ लाख से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य के सीएम सीएम जोरामथांगा ने मतदान के बाद दावा करते हुए कहा कि इस बार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार पूरी तरह से एमएनएफ की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा केंद्र में एनडीए की सरकार है, लेकिन राज्य में एमएनएफ का किसी भी दूसरी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं है। एमएनएफ सिर्फ केंद्र सरकार में ही एनडीए के साथ गठबंधन में हैं।

पीएम मोदी आज सतना और सीधी में करेंगे चुनावी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 7 नवंबर को एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे सीधी जिले में आ रहे हैं। पीएम मोदी मड़रिया बाईपास क्षेत्र में करीब दोपहर डेढ़ बजे चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सीधी जिले के बीजेपी विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।

पीएम मोदी सूरजपुर में भी करेंगे चुनावी सभा

वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज मंगलवार 7 नवंबर को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां विश्रामपुर में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूरजपुर जिले के तहत आने वाली 3 विधानसभा सीटों से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े, भूलन सिंह मरावी और शकुंतला पोर्ते के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कुरूद में प्रियंका गांधी करेंगी रैली

वहीं कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभाला है। वे विशेष विमान सेवा से दोपहर साढ़े 12 बजे रायपुर पहुंचेंगी। इसके बाद ग्राम जुगेरा और बालोद में आमसभा में शामिल होंगी। यहां से अटल मैदान कुरूद में आमसभा को भी संबोधित करेंगी।

महाकाल की नगरी में मल्लिकार्जुन खरगे

भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह की सभा के बाद अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे महाकाल की नगरी उज्जैन में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान खरगे जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगें

शाजापुर और भोपाल में यूपी के CM योगी की सभा

वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 7 नवंबर को शाजापुर और देवास के साथ भोपाल जिले की विधानसभा सीट पर रोड शो करने के साथ जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचेंगे। जहां रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलाय कला में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद वे दोपहर सवा 2 बजे देवास जिले के खातेगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर साढ़े 3 बजे वे सोनकच्छ और इसके बाद शाम करीब पौने 5 बजे भोपाल जिले की बैरसिया सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही अंत में योगी आदित्यनाथ शाम करीब 6 बजे बैरागढ़ में रथ रोड शो कर जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।

Exit mobile version