Breaking News Update: पूनावाला वैक्सीन देंगे, ट्विटर हुआ डाउन, अनिल देशमुख जमानत पर रिहा, हीराबा की तबीयत स्थिर

एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद तीसरी बार एप हुआ डाउन

भारत में कई यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे से वेब वर्जन में साइन इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, नागपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सहित कई शहरों से ऐसी सूचना मिली थी। कई बार रीफ्रेश करने के बावजूद लॉग-इन या लॉगआउट करने पर यूजर्स को एरर के मैसेज दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि अक्टूबर के अंत में एलन मस्क द्वारा कंपनी के अधिग्रहण के बाद से यह तीसरा मौका है, जब ट्विटर बंद हुआ है.

पूनावाला सरकार को दो करोड़ वैक्सीन मुफ्त में देंगे

कोविड के खतरों के बीच एक बार फिर पूरे देश में अलर्ट है। चीन में कोविड के कहर को देखते हुए देश में कोविड के लिए मॉकड्रिल हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आने वाले सवा महीने तकरीबन चालीस दिन कोविड केस के ग्रोथ रेट को देखा जाएगा। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले पैसेंजर के कोविड टेस्ट होने लगे हैं।
कोविड के खतरों के बीच आदर पूनावाला की कंपनी ने सरकार को दो करोड़ वैक्सनी मुफ्त देने की बात कही है।

अनिल देशमुख जमानत पर रिहा

महाराष्ट्र सराकर का मंत्री अनिल देशमुख जमानत पर रिहा हुआ है। अनिल देशमुख पर मनी लांड्रिंग के आरोप थे। अनिल देखमुख पर पुलिस कमीश्नर से सौ करोड़ रूपए उगाही का भी आरोप है। अनिल देशमुख एक साल से ज्यादा लंबे समय तक जेल में रहे।
एन सी पी के कई नेता सुप्रिया सुले, अजीत पंवार, छगल भुजबल और जंयत मेहता जैसे नेता अनिल देशमुख के स्वागत के लिए पहुचे। अनिल देशमुख ने कहा कि उनको झूठे केस में फंसाया गया है।

पीएम मोदी की मां हीराबा की तबीयत स्थिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबियत फिहला स्थिर है। बुधवार को उनकी सांसो के तकलीफ के चलते अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भरती कराया गया। मां की तबीयत तो देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रात में अहमदाबाद पहुंचे और डाक्टरों से पूरी रिपोर्ट ली। इसके बाद वो दिल्ली रवाना हो गए।
वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद जुगल जी ठाकोर ने बताया कि हीराबा की तबीयत अभी स्थिर है और आने वाले दो तीन दिनों में उनकी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
जून में हीराबा ने अपना 99 वां जन्मदिन मनाया था।

जम्मू कश्मीर पर हाई लेवल मीटिंग

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बैठक
जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख की सुरक्षा को लेकर केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई। इस बैठक गृहसचिव और जम्मू कश्मीर के एल जी मनोज सिन्हा शामिल रहे।
इस बैठक मे जम्मू कश्मीर की सुऱक्षा के साथ साथ उनसे विकास पर भी जोर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आंतकवाद को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर काम किया जाएगा।

Exit mobile version