घोषित होगा पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम
भारत निर्वाचन आयोग आज सोमवार 9 अक्टूबर को एमपी और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। दिसंबर तक मध्य प्रदेश ही नहीं राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। इन सभी विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 के बीच समाप्त हो रहे हैं। BJP की एमपी में सरकार है वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तो मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति यानी BRS की सत्ता है। बता दें अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इंदौर से नागपुर तक जाएगी वंदेभारत एक्सप्रेस
एमपी में के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिले जा रही है। भारतीय रेलवे ने इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसका नया टाइम टेबल सोमवार 9 अक्टूबर से लागू हो गया है। वंदे भारत ट्रेन से अब आप इंदौर से नागपुर तक का सफर कर सकते हैं। बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अपील पर वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर से नागपुर तक बढ़ाया है।