Breaking News Update: Bihar Accident रविवार के दिन देश में बड़े सड़क हादसों में कई लोगों की जान गई।

 

बिहार दुर्घटना स्थल

बिहार में नशे में धुत ड्राइवर ने ली दस लोगों की जान

बिहार के वैशाली में नशे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइव ने तीस लोगों को रौंद दिया। 120 की रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पेड़ के नीचे पूजा कर रहे तीस लोगों को रौंदा जिसमें से 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

वैशाली के सुल्तानपुर गांव में रात तकरीबन 9 बजे लोग पीपील के पेड़ं के नीचे खड़े होकर पूजा-पाठ कर रहे थे। हादसे के बाद लोगों को ट्रक से निकालने में बड़ी परेशानी हुई। गैस कटर से ट्रक को काटकर लोगों को निकाला गया। ट्रक के नीचे आने वालों मे ज्यादातर जवान और बच्चें है। मौके पर मरने वालों में छह बच्चे भी हैं।

कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन वैशाली में रविवार रात को हुए हादसे ने सरकार के साथ साथ कानून व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी।

 

पूना रोड़ एक्सीडे़ंट

पूना में बड़ा सड़क हादसा

रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा सकड़ हादसा हो गया। इस हादसे में एक साथ 48 गाड़ियां टकरा गई । हादसे में 50 से ज्यादा

लोग घायल हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे की वजह एक कंटेनर रही । कंटेनर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था। उसके ब्रेक फेल हो जाने के कारण वो गाड़ियों से टकराता हुआ बड़गांव पुल पर जाकर रूक गया। इस बीच तीस से ज्यादा कारों पर कंटनेर ने टक्कर मारी और बाकी गाड़ियां बेकाबू होकर दूसरी गाड़ियों से टकरा गईं।

पुलिस और फायर की गाड़ियों ने मौके पर पंहुच कर मोर्चा सम्हाला।मौके पर तकरीबन एक दरज्न एंबुलेस ने घाटलों को  हादसे के बाद तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर लता मंगेशकर और नवेल अस्पताल पंहुचा। राहत की बात ये रही कि घटना में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ। घायलों का इलाज चल रहा है।

 

संसद भवन

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिंसबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में कुल 17 वर्किंग डे होंगे। 23 दिन तक चलने वाले सत्र में 17 दिनों मे कामकाज होगा।

 

 

Exit mobile version