ब्रेंकिंग न्यूज अपडेट:बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी,मैच देखने पहुंचे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज,टीम के खिलाड़ियों को भेंट की कैप

breaking-news

अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हो रहा है। टॉस से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनीज ने अपनी अपनी टीम कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई कैप दी। गोल्फ कार्ट में बैठकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का मुआयना भी किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। बता दें ये टीम इंडिया के लिए ये अहम मुकाबला है। फिलहाल श्रृंखला में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। दरअसल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक का निधन,66 साल की आयु में ली अंतिम सांस

मुंबई। हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार सुबह मुंबई में निधन हो गया है। उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई। बता दें हाल ही में अभिनेता सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिनमें वे बॉलीवुड स्टार्स के साथ होली का आनंद लेते ​दिखाई दे रहे थे। अब अचानक उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को निराश और दुखी कर दिया है। अनुपम खेर ने लिखा जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा। कभी सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग जाएगा।

नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी सरकार को एनसीपी का समर्थन, शरद पवार ने किया एलान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने नगालैंड में सीएम नेफ्यू रियो को समर्थन देने की घोषणा की है। शरद पवार के फैसले से स्पष्ट हो गया उनकी पार्टी नगालैंड में विपक्ष की भूमिका नहीं निभाएगी। राज्य में अभी एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीपी नगालैंड में सरकार का हिस्सा बनेगी या वह बाहर से ही समर्थन करेगी। बताया जाता है कि पार्टी का यह फैसला एनसीपी की राज्य इकाई और सात विधायकों की ओर से राज्य के हित में सरकार का समर्थन करने राय देने के बाद लिया गया है। नगालैंड को लेकर एनसीपी के इस निर्णय के बाद इसका असर महाराष्ट्र की राजनीति में देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र में एनसीपी का कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना के साथ गठबंधन है।

जान पर भारी पड़ा होली का हुड़दंग और लापरवाही, देशभर में 43 लोगों की मौत, अलग अलग हादसे में कई जान, यूपी में सबसे अधिक 19 लोगों की मौत

बुधवार को देश भर में होली का जश्न मनाया गया। पूरा देश जहां जश्न के रंग में डूबा था, वहीं कई घर ऐसे भी थे जहां मातम पसरा था। जी हां दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और उत्तराखंड में हुए अलग-अलग हादसों में होली के दिन करीब 43 लोगों की मौत हो गई। हादसों में ज्यादातर लोगों ने लापरवाही के चलते अपनी जान गंवा दी।

Exit mobile version