चमोली जिले के जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले में खतरा बढ़ता जा रहा है। सरकार की बनाई कमेटी और एकस्पर्ट की टीम लगातार हालात पर नजर ऱखे हुए है। जोशीमठ के आयुक्त सुशील कुमार के मुताबिक तकरीबन 610 घऱों में दरारें आईं है। इन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। इसके अलावा 82 परिवारों को और सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। एक्सपर्स के मुताबिक राहत की लंबे समय की योजना तैयार करनी होगी। पूरे मामले पर पी एम ओ से भी रिपोर्ट तलब की जा रही है।
जोशीमठ मे पिछले कई दिनों से जमीन धंसने की घटनाऐं हो रहीं थी। जमीन धंसने के कारण अब तक कई घरों में दरारें आ गई हैं सड़कों मे दरारें आ गई हैं और प्रशासन राहत और बचान के कामों में लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हालात का जायजा लिया था।
पढ़ें पूरी खबर –
अब भोपाल में करणी सेना का आंदोलन
अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे करणी सेना का आंदोलन हो रहा है। करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचे, वहां धरना प्रर्दशन किया औऱ रातभर से उसी मैदान पर ड़टे हैं। प्रर्दशनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी 15 मांगे नहीं मान ली जाऐंगे तब तक वो भोपाल से नही जाने वाले।
चुनावी साल मे करणी सेना का ये प्रर्दशन सरकार का सिरदर्द साबित हो सकता है। 2018 में भी आरक्षण और आर्थिक आधार पर आरक्षण जैसे मुद्दों पर मध्यप्रदेश बंद के दौरान गोली चलने से दो लोगों की हत्या हो गई थी।
Delhi Accident Case: आरोपियों का कबूलनामा कहा अंजली की लाश फंसी थी जानते थे
दिल्ली एक्सीडेंट केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। घटना के तकरीबन एक हफ्ता बीतने के बाद आखिरकार आरोपियों ने मान लिया कि उनको अंजली के कार में फंसे होने का पता था। पुलसि ऩए इस मामलें में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया फिर आरोप में शामिल लोगों की संख्या और गिरफ्तारी दोनों बढने लगी। इस बीच पूरे घटनाक्रम में अंजली की सहेली निधि सामने आई और पूरे मामले में रोज नए नए खुलासे होने लगे।
पढें पूरी खबर-
दिल्ली MCD में नामित हुए नामों पर आम आदमी पार्टी का आरोप
दिल्ली नगर निगम में चुनावों के बाद से मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बवाल थमा ही नहीं था कि अब दिल्ली MCD में नामित हुए लोगों को लेकर आरोप शुरू हो गए है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यापाल वी के सक्सेना पर आरोप लगाया कि वो गैर कानूनी तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं को नामिनेट कर रहे हैं।ये कार्यकर्ता सलाहकार के तौर पर नियुकत किए जा रहे हैं।
इससे पहले दिल्ली में 6 जनवरी को मेयर औऱ डिप्टी मेयर के लिए वोट होने थे। मेयर और डिप्टी मेयर के वोटिंग के समय भी जमकर हंगामा हुआ था।
ये भी पढ़े-