ब्रेकिंग न्यूज: पीएम का एमपी दौरा, प्रदेश में आज पीएम की तीन बड़ी सभाएं,दमोह, गुना और मुरैना में PM मोदी की जनसभा,प्रियंका गांधी का एमपी दौरा

breaking news today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा, प्रदेश में आज पीएम की तीन बड़ी सभाएं

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे लगातार हो रहे हैं। इस बीच वे एक बार फिर एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी दमोह में बुधवार यानी आज एक चुनावी जनसभा में शामिल होंगे। पीएम मोदी आज 8 नवंबर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे दमोह पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 1.30 बजे गुना और शाम 4 बजे पीएम नरेन्द्र मोदी मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा

सीएम शिवराज की बुधवार को 5 जिलों में करेंगे सभाएं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एमपी दौरा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज 8 नवंबर बुधवार 3 को सांवेर और खातेगांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सांवेर और खातेगांव में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगी। प्रियंका इंदौर में रोड-शो भी करेंगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का विंध्य दौरा

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल का एमपी दौरा

दिल्ली में लगातार बढ़ता वायू प्रदूषण, सांस लेना हुआ दूभर

देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार जहरीली हवा लोगों की सांसों में समा रहा है। जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों को आंखों के साथ सीने में जलन ही नहीं गले में खराश की भी समस्या हो रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI निरंतर गंभीर श्रेणी में बना है। बीती रात 10 बजे की बात करें तो आनंद विहार और उसके आस-पास के कई इलाकों में AQI 999 दर्ज किया गया है। हालांकि इसके बाद रात 11 बजे तक इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई।

क्रिकेट विश्व कप : आज इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड का मैच

विश्वकप 2023 में आज बुधवार को इंग्लैंड और नीदलरैंड के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। प्वाइंट टेबल पर इंग्लैंड के अंक आखरी पायदान पर है। ऐसे में उसके लिए विश्वकप का सफर का यह सफर किसी बुरे सपने की तरह रहा है। क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले अंग्रेजों की टीम 8 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। ऐसे में आज वह नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके कुछ पॉजिटिव के साथ घर वापसी करना चाहेगी।

Exit mobile version