ब्रेंकिंग न्यूज अपडेट:माणिक शाह आज लेंगें मुख्यमंत्री पद की शपथ

Breaking News

 

माणिक शाह आज दूसरी बार त्रिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें। शपथ सुबह 9.45 पह होगी। स समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को 11 सीटों पर नुकसान

उठाना पड़ा और गठबंधन के खाते में 33 सीटें आई जो बहुमत के लिए काफी है। 33 सीटें जीतने के  बीजेपी विधायकों ने तय किया क माणिक शाह फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था और चुनावी नतीजे 6 मार्च को घोषित किए गए।

कर्नाटक बीजेपी विधायक का जमानत के बाद स्वागत

कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरूपक्षप्पा का जमानत के बाद जोरदार स्वगात हुआ। ये स्वागत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके गृहनगर दावणगेरे में पंहुचने पर किया।

दरअसल 2 मार्च को बीजेपी विधायक के बेटे 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए थे। विधायक मदल को लोकायुक्त पुलिस ने केएसडीएल घोटाले में मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस के मुताबिक उनकी तरफ से उनके बेटे प्रशांत ने 40 लाख की रिश्वत ली थी। बेटे के रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद से विधायक मदल गायब थे। अब जमानत के बाद वो अपने घर पहुंचे हैं। विधायक को सशर्त जमानत दी गई है।

केरल यूनिवर्सिटी में 6 महीने के मेटरनटी लिव और पीरियड लीव भी

केरल यूनीवर्सिटी ने देश में सबसे पहले पीरियड लीव की शुरूआत की है। केरल सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों के लिए मेटरनिटी लीव 6 महीने रखी है। इसके अलावा गलर्स स्टूडेंट के लिए पीरियड लीव की भी घोषणा की है। इस लीव के लिए गल्र्स स्टूडेंट को अटेंडेश में 2 प्रतिशत छूट मिलेगी।

लालू यादव और मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ

सीबीआई ने कल घंटो दो बड़े नेताओं से पूछताछ की। मनीष सिसोदया से शराब घोटाले में तकरीबन 9 घंटे पूछताछ की गई वहीं लालू यादव से सीबीआई ने उनके घर पर पूछताछ की। सीबीआई ने दो राउंड की पूछताछ की। सीबीआई ने लालू यादव से दो राउंड की पूछताछ की। लालू यादव की तबीयत खराब होने के चलते सीबीआई ने उनसे घर जाकर पूछताछ की। लालू यादव ने हाल ही में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराई है।

 

Exit mobile version