ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: एमपी में आज से पोस्टल बैलेट से वोटिंग शुरू, राजस्थान में नामांकन का आज अंतिम दिन,25 नवंबर को मतदान

मप्र में आज प्रियंका गांधी का दौरा

breaking news today

मप्र में बीजेपी के दिग्गजों का ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार

CM शिवराज आज 7 विधानसभा का करेंगे दौरा

प्रियंका गांधी का आज मध्यप्रदेश दौरा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का चुनावी दौरा

राजस्थान में नामांकन का आज अंतिम दिन,25 नवंबर को मतदान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। है। 200 सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए नामांकन की आज 6 नवंबर को अंतिम तिथि हैं। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन का आज एक मात्र दिन 6 नवंबर का ही बचा है। उसके बाद सभी उम्मीवादर अपने-अपने प्रचार अभियान में जुट जाएंगे।

दिल्ली-NCR में बेलगाम हुआ प्रदूषण का स्तर

दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बन गई है। ऐसे में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में में ग्रैप Graded Response Action Plan का चौथा चरण लागू किया है। सीएक्यूएम उप-समिति की ओर से वायु गुणवत्ता में हो रही गिरावट को रोकने के लिए तीन चरणों के तहत सभी कार्रवाइयों के अलावा अब तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में जीआरएपी के अगले चरण-IV के अनुसार आठ-सूत्रीय कार्य योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया है।

प्रियंका गांधी मालवा निमाड़ में रैली करेंगी

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के दौरे बढ़ गए हैं। यहां 17 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले हर पार्टी अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज 6 नवंबर को मप्र के दौरे पर हैं। वे मालवा निमाड़ में रैली करेंगी। प्रियंका गांधी यहां धार में आदिवासी बाहुल्य सीट कुक्षी में जनसभा करने वाली हैं।

आज से पोस्टल बैलेट से वोटिंग शुरू

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे प्रदेश के कर्मचारी आज 6 नवंबर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग करेंगे। इन कर्मचारियों की वोटिंग तीन दिन तक चलेगी। 6, 7 और 8 नवंबर को चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारी अपना मतदान करेंगे। इससे पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और उनकी वोटिंग कराई जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच डाकमत पत्र सभी विधानसभाओं में भेजे गए हैं।

एमपी के चुनाव में आज बसपा चीफ मायावती झोकेंगी अपनी ताकत

मप्र विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भी बड़ी सभा करने की तैयारीकर ली है। पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही। यहां वे लगातार पांच दिन धुआंधार प्रचार करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती आज 6 नवंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटने वाली है। पांच दिनों में करीब 9 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

Exit mobile version