ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:मध्यप्रदेश में ट्रेनी विमान क्रैश पायलट की मौत

Plane Crash

रीवा में देर रात एक ट्रेनी विमान क्रेश हो गया है। हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। विमान मंदिर के गुंबद से टकरा गया है। घटना रीवा जिले के उमरी गांव की है। घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई

गुरूवार रात करीब 11.30 बजे ये हादसा हुआ। ट्रेनी पायलट सोनू यादव रात को पायलट विमल कुमार से ट्रेनिंग ले रहे थे। इस दौरान कोहरे के कारण विमाऩ मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। प्लेन के गुंबद से टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास घऱों से लोग बाहर निकल आए।  रीवा के चुहरट थाना क्षेत्र में पलटन कंपनी का प्लेन उमरी हवाई पट्टी पर पायलट को ट्रेनिंग देता है। हादसा उसी समय का है।

दिल्ली  को आज मिलेगा नया मेयर 11 बजे से होगी वोटिंग

दिल्ली मे मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर चुनाव होंगे। मेयर और डिप्टी मेयर के लिए आज वोट डाले जाऐंगे।

इन चुनावों में बीजेपी की ओर से रेखा गुप्ता मेयरी क प्रत्याशी हैं वही आम आदमी पार्टी के ओर से मेयर के लिए शैली ओबेराय ने नामांकन दाखिल किया है। मेयर और डिप्टी मेयर के बाद स्थायी समीति के छह सदस्यों को चुनाव भी कराया जाएगा।

दिल्ली नगर निगम में 274 सदस्य हैं। ऐसे में जिसे जिले बहुमत हासिल होगा वो मेयर बनेगा। डिप्टी मेयर का चुनाव भी इसी तरह से होगा। दिल्ली नगर निगम के चुनावों में पार्षद अपनी मर्जी से किसी भी उम्मीदवार को वोट कर सकते हैं। इसके लिए उन पर कोई कारवाई नहीं की जा सकती है। दिल्ली नगर निगम में इस वक्त आम आदमी पार्टी करे 134 पार्षद, बीजेपी के 104 पार्षद और कांग्रेस के 9 और अन्य तीन है। संख्या बल के हिसाब से दिल्ली का मेयर आम आदमी पार्टी का होना चाहिए  लेकिन मेयर कौन हो ये इस बात पर निर्भर करेगा कि पार्षद किसे चुनना चाहते है। यहां दल के हिसाब से चुनाव नहीं होता है।

 

राम मंदिर 1 जनवरी 2024 में तैयार होगा-अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राम मंदिर 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा। शाह ने ये बात त्रिपुरा में भाजपा की जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल कान कोलकर सुन लेंराम मंदिर 1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा। शाह ने 2019 की आम चुनावों को जिक्र करते हुए कहा कि जब में बीजेपी का अध्यक्ष था औऱ राहुल गांधी कांग्रेस के तब वो हर सभा मे कहते थे मंदिर वहीं बनाऐंगे लेकिन तारीख नहीं बताऐंगे। इसलिए अमित शाह ने अपने जनविश्वास रैली में राहुल गांधी को राम मंदिर बनने की तारीख बता दी।

वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि दिसंबर 2023 के अंत तक मूर्ति को स्थापित कर देंगें। ये मूर्ति ग्रे और आसमानी रंग में भगवान राम के बाल स्वरूप की होगी।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन और सुकेश पर आरोप तय होगें

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अभिनेत्री जैकलीन और महाठग सुकेश रंजन पर आरोप तय कि जाऐंगे। पटियाला हाउस कोर्ट मनी लांड्रिग के मामले में ये आरोप तय करेगी। 200 करोड़ रूपए के धोखड़ी मामले में नोरा फतेही और  जैकलीन फर्नाडिंज से पूछताछ हो चुकी है। सुकेश मामले में दिल्ली में सबसे पहले एफ आई आर दर्ज हुई थी।

पाकिस्तान में अँधेर में कैबिनेट

आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में ऊर्जा संकट बढ़ता जा रहा है। सरकार ने इस बारे में कैबिनेट की मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पावर सप्लाई नहीं थी। पाकिस्तान की जनता को इस बारे में शाहबाज शरीफ ने बताया। पाकिस्तान इस वक्त ऑयल नहीं खरीद पा रहा क्योंकि  उसके खजाने में केवल 5.6 अरब डालर है।

यही वजह है कि पाकिस्तान के बिजली प्रोडेक्शन पर इसका सीधा असर पड़ा है। सरकार ने कहा कि बाजार रात 8.30 खुलेगें और शादी हॉल को रात दस बजे तक खुले रखने की छूट है।

Exit mobile version