विधानसभा चुनाव: एमपी में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का चुनावी दौरा, पीएम मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं

breaking news today

एमपी के चुनावी रण में बीजेपी के दिग्गज

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह की बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार 5 नवंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला मुजफ्फरपुर दौरा है। अमित शाह यहां पताही एयरपोर्ट से जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें पिछले एक साल के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री शाह का ये 7वां बिहार दौरा है। इससे पहले वे 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।

आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रिका की भिडंत,’फाइनल से पहले का फाइनल’

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया ने लगातार सात मुकाबले जीते। अब टीम इंडिया अपना अगले मुकाबले में आज 5 नवंबर साउथ अफ्रीका से भिडेगी। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होने जा रहा है। बता दें भारत-साउथ अफ्रीका दोनों सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। ऐसे में टॉप की ये दो टीमों के बीच आज होने वाले इस मुकाबले को खेल प्रेमी फाइनल से पहले का फाइनल मान रहे हैं।

हमास ने दागे सेंट्रल इजराइल पर रॉकेट,रक्षा मंत्री का दावा-जंग के बाद खत्म होगा हमास का वजूद,मिटा दें संगठन के गाजा चीफ को

इजराइल और हमास के बीच जंग की आग बढ़ती जा रही है। इजराइल की ओर से लगातार जमीनी हमले किये जा रहे हैं। IDF के सैनिक हमास के ठिकानों के साथ कमांड सेंटर और सुरंगों को भी निशाना बना रहे हैं। इस बीच इजराइल-हमास जंग के में शनिवार रात हमास ने रॉकेट से सेंट्रल इजराइल पर कई हमले किए। हमास के रॉकेट हमले के बीच इजराइली नागरिक जब जब सायरन की आवाजें सुनते थे वे अपने घरों में घुस जाते थे। हालांकि इजराइल के आयरन डोम ने हमास की मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर दिया। हमास के इस हमले में अब तक किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

Exit mobile version