ब्रेकिंग न्यूज अपडेट :Delhi Accident Case -शक की सुई निधि की ओर अंजलि की मॉं ने जताया शक

Delhi Accident Case

Delhi Accident Case में शक की सुई अब अंजिल दी दोस्त निधि की ओर जा रही है। अंजलि की मां ने आरोप लगाया कि उनको शक है कि इस पूरे हत्याकांड में निधि भी शामिल है। निधि के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर होने के चलते निधि की मां ने अंजलि पर शक जाहिर किया है। निधि की मां ने कहा कि उनको शक है कि उनकी बेटी अंजली की हत्या में दोस्त निधी भी शामिल है। निधि ने कहा था कि अंजली ने ड्रिंक कर रखी है लेकन पोस्मार्टम रिपोर्ट इसकी पुष्टि नहीं कर रही । अंजली की मॉं का कहना है क उन्होंने निधि को कभी अंजली के साथ नहीं देखा।

दिल्ली कंझावाला केस में रोज ऩए खुलासे हो रहे हैं । सबसे पहले घटना के समय सबसे पहेल अंजली को अकेला बताया, फिर सीसीटीव्ही से खुलासा हुआ कि अंजली के साथ उसकी दोस्त निधि भी थी। इसके बाद एक गवाह सामने आया और अब निधी के विरोधाभास बयान। वहीं खबर  है कि अंजली गैरइरादत हत्याकांड के आरोपियों के घर ताले लगें है।

अहमदाबाद में फिल्म “पठान” का जमकर विरोध ,तोड़फोड़

अहमदाबाद में” पठान “फिल्म का जमकर विरोध हुआ। अहमदाबाद के एक मॉल में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अल्फावन मॉल में कार्यकर्ताओं ने शाहरूख खान के पोस्टर और कलाकारों के कटआउट फाड़ दिए। घटना के बाद वस्त्रपुरा इलाके की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को बाद में छोड़ दिया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि वो फिल्म के गुजरात में रीलिज नहीं होने देंगे।

पठान के गाने “बेशरम रंग “को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इस गाने मे दीपिका पादुकोण ने “भगवा रंग की बिकनी “पहनी थी जिसे लेकर तमाम हिदूं संगठनों ने विरोध जताया था ।

 

जम्मू कश्मीर से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात टारगेट किलिंग के बाद फैसला

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलींग के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पुंछ और राजौरी में CRPF की बीस कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है। इन कंपनियों के तैनात होने के बाद जम्मू कश्मीर में 2000 अतिरिक्त सुरक्षा जवान तैनात होगें।केंद्र सरकार ने खुफिया तंत्र की रिपोर्ट के बाद ये फैसला लिया है। दरअसल नए साल में जम्मू कश्मीर में एक ही दिन में तीन अलग अलग वारदातें हुई ।

ऋषभ पंत को मुंबई एयरफिल्ट किया गया

क्रिकेटर ऋषभ पंत को एरलिफ्ट किया गया है। ऋषभ पंत को मुंबऊ के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया है। कोकिलाबेन अस्ताल में पंत का घुटनों की सर्जरी होगी। ये सर्जरी घुटनों के लिगामेंट की होगी। कोकिलाबेन अस्पताल में डाक्टर दिनेश पादरीवाला के देखरेख में सर्जरी होगी। डाक्टर दिनेश पारदीवाला इससे पहले कई बड़े क्रिकेटर जैसे सचिन तेंदुलकर ,रवींद्र जड़ेजा की सर्जरी कर चुके हैं।

ऋषभ पंत की कार का 30 दिसंबर को रूड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उनको सिर और पैर पर चोटें आईं थी। उनका इलाड देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था।

 

 

Exit mobile version