प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने है। अमेरिकी डेटा इंटेलीजेंस फर्म “ द मार्निंग कंस्ल्ट के सर्वे के मुताबिक प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 78 प्रतिशत हैं। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह मोदी दुनिया के 22 ताकतवकर देशों के नेताओं को पीछे छोड़ चुके हैं।
रिपोर्ट के हिसाब से प्रधानमंत्री मोदी की रेटिंग 78 प्रतिशतो तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अप्रूल रेटिंग 40 प्रतिशत वे दुनिया मे सातवे नंबर के लोकप्रिय नेता हैं। वहीं ब्रिटेन के प्ऱधानमंत्री ऋषि सुनक की 16 वें नंबर पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर 68 प्रतिशत और वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोली अल्बेस को 58 प्रतिशथ अप्रुवल रेटिगं मिली है। ये सर्वे तीन चार दिन पुराना है। ये सर्वे 26 जनवरी 2023 से 31 जनवरी में किया गया है।
जम्मू कश्मीर में जोशीमठ जैसे हालात
जम्मू कश्मीर के डोडा में जोशीमठ जैसे हालात हैं। डोडा में कई घरों में दरार आ गई है औऱ जमीन धंसने की आशंका है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम सर्वे के लिए पंहुच चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर से ही कुछ घरों में दरारें आ रही थी लेकिन पिछले दिनों कुछ और घरों में दरारें आ गईं। प्रशासन की टीम ने पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
पाकिस्तान को कर्ज देने के पहले IMF की शर्तें
पाकिस्तान की अर्थवय्वस्था हाल बेहाल है। पाकिस्तान को कर्ज देने के पहले इंटरनेशनल मोनेट्री फंड सर्वे कर रहा है। पाकिस्तान के कर्ज देने के पहले IMF की शर्तों को मानना होगा। शर्तों के मुताबिक पाकिस्तान में पानी बिजली औऱ ईंधन 60 फीसदी मंहगा हो और टैक्स केलकुलेशन दो गुना किया जाए. अगर पाकिस्तान की सरकार ऐसा करती है तो देश में पचास प्रतिशत से ज्यादा मंहगाई बढ़ जाएगी। ऐसे में मौजूदा पीएम शाहबाज शरीफ की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
BBC डाक्यूमेंट्री पर राजनीति जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी BBC की डाक्यूमेंट्री को लेकर बवाल अभी भी जारी है। सरकारी रोक के बावजूद कई कॉलेजों में डाक्यूमेंट्री को दिखाया जा रहा है। कलकत्ता यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को स्टूडेंट फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने डाक्यूमेंट्री दिखाई। ये डाक्यूमेंट्री सड़क पर लैपटॉप पर दिखाई गई। कलकत्ता यूनिवर्सिटी में इस डाक्यूमेंट्री को दो बार प्रर्दशन हो चुका है।